×

महावीर रांका के जन्‍मदिन पर 1028 लोगों ने किया रक्‍तदान

1028 people donated blood on the birthday of Mahavir Ranka

बीकानेर, 17 अक्‍टूबर महावीर रांका के जन्‍मदिन पर 1028 लोगों ने किया रक्‍तदान, रविवार को पार्क पैराडाइज में आयोजित रक्‍तदान शिविर में 1028 जनों ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान पीबीएम अस्‍पताल सहित पांच अलग-अलग संस्थाओं ने ब्‍लड एकत्र किया।

1028-people-donated-blood-on-the-birthday-of-Mahavir-Ranka-.-300x170 महावीर रांका के जन्‍मदिन पर 1028 लोगों ने किया रक्‍तदान
1028 people donated blood on the birthday of Mahavir Ranka .

मस्त मंडल सेवा संस्था, बाबा रामदेव सेवा समिति, लूणकरण सरोज देवी सामसुखा चैरिटेबल ट्रस्ट, पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट, रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट, रक्त एकत्र संस्थाओं, चिकित्सा कर्मियों तथा टीम महावीर रांका ने शिविर में सहयोग किया।

शिविर में रामझरोखा कैलाश धाम के महंत महामंडलेश्वर सरजूदासजी महाराज, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, सूरजदेवी रांका, लाल गुरु, गणेश बोथरा, हनुमानमल रांक, भाजपा के पवन महनोत उपस्थित रहे।

यह शिविर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका के जन्मदिन पर आयोजित किया गया। महावीर रांका ने बताया कि वर्तमान में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए हॉस्पिटल में रक्त की महत्ती आवश्यकता है।

इसी कमी को पूरा करने का उद्देश्य रखते हुए रक्तदान का शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान रामझरोखा कैलाश धाम के महंत महामंडलेश्वर सरजूदासजी महाराज ने कहा कि सेवा कार्यों में महावीर रांका जैसा उत्साह और कहीं नहीं देखा गया।

पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि हजारों जनों द्वारा रक्तदान कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देना महावीर रांका के व्यक्तित्व को दर्शाता है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!