×

पीबीएम अस्पताल में तैयार किए जाएंगे 1000 ऑक्सीजन युक्त बेड

बीकानेर, (समाचारसेवा)। पीबीएम अस्पताल में तैयार किए जाएंगे 1000 ऑक्सीजन युक्त बेड, कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर पीबीएम अस्पताल प्रशासन की एमसीएच विंग में 1000 बेड ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किए जाएंगे।

कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल स्थित एमसीएच विंग के औचक निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि  पीबीएम अस्पताल में रविवार शाम तक यहां ऑक्सीजन युक्त 550 बैड तैयार कर लिये जाएंगे।  इस प्रकार अस्पताल द्वारा कुल एक हजार बेड ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किए जाएंगे।

कलक्टर ने बताया कि एमसीएच विंग के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट एवं एलएमओ तथा सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चालू स्थिति में रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि एमसीएच विंग में 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा।

साथ ही एमसीएच विंग के सभी वेंटीलेटर्स चेक करते हुए इन्हें चालू स्थिति में रखने तथा जनरेटर सभी आपातकालीन सुविधाएं चाक चौबंद रखने की व्यवस्था की जा रही है।

कलक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ गुंजन सोनी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!