×

बीकानेर में 20 मार्च तक लगाए जाएंगे 10 हजार “चिड़िया के महल”

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में 20 मार्च तक लगाए जाएंगे 10 हजार “चिड़िया के महल”, समाज सेविका व पार्षद सुधा आचार्य आगामी 20 मार्च यानी वर्ल्‍ड स्‍पेरो डे विश्‍व चिड़िया दिवस तक बीकानेर में 10 हजार से अधिक चिड़िया महल विभिन्‍न स्‍थानों पर लगवाएंगी। अब तक करीब 5 हजार “चिड़िया के महल” बीकानेर में लगवाये जा चुके हैं।  

10-thousand-birds-palace-will-be-set-up-in-Bikaner-by-March-20-Birds-Palace-1-300x177 बीकानेर में 20 मार्च तक लगाए जाएंगे 10 हजार “चिड़िया के महल”
10 thousand bird’s palace will be set up in Bikaner by March 20 Bird’s Palace-1

अपने इस अभियान के तहत गुरुवार को शहर के विभिन्‍न सरकारी कार्यालयों में चिड़िया घर लगवाने के लिये पार्षद श्रीमती आचार्य ने कलक्‍टर, नमित मेहता, बीकानेर पुलिस रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार तथा अतिरिक्‍त संभागीय आयुक्‍त को मिटटी से बनाये गए चिड़िया महल भेंट किए।  

श्रीमती आचार्य आज छोटी चिड़िया (चिरैया) लुप्तप्राय हो रही है। ऐसे में उन्‍हें बचाने के लिये चिड़िया के महल लगाने का अभियान शुरू किया है। पार्षद ने बताया कि चिड़िया महल मिट्टी से बना कलात्मक घरोंदा है। यह छोटी चिड़ियाओ के लिए अत्यंत वातानुकूलित है। पुलिस महा निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, कलक्‍टर नमित मेहता, अतिरिक्त संभागीयआयुक्त सुनीता चौधरी ने श्रीमती आचार्य के अभियान की मुक्‍त कंठ से प्रशंसा की है। आचार्य के अभियान का असर है कि आम लोग बडे उत्साह से अपने घरो मे “चिड़िया के महल” लगवा रहे है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!