×

लटियाल माता को 5 किलो की फीणी का भोग लगाया

003

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लटियाल माता को 5 किलो फीणी भोग लगाया, उर्जा वजनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. कल्ला ने बुधवार को स्‍वामी मोहल्‍ला स्थित लटियाल माता के दर्शन किए।

डॉ. कल्‍ला ने लटियाल माता को 5 किलो फीणी का भोग लगाया। जानकारी के अनुसार लटियाल माता कल्‍ला जाति वालों की कुलदेवी है।

डॉ. कल्‍ला ने दर्शन के बाद मौके पर उपस्थित लोगों को फीणी का प्रसाद भी वितरित किया।   

नवकर्ण भैरव धाम में हुआ डॉ. कल्‍ला का अभिनंदन

20190101_234959 लटियाल माता को 5 किलो की फीणी का भोग लगाया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। डागा मौहल्ला स्थित श्री नवकर्ण भैरव धाम में कैबिनेट मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर डॉ.कल्ला ने नवकर्ण भैरव की महाआरती की औरव भैरव जी का विशेष श्रंगार किया। अभिनन्दन समारोह में नवकर्ण धामवासियों ने

डॉ.कल्ला का जोशीले अन्दाज में स्वागत किया। कार्यक्रम में श्रीनारायण आचार्य, विनोद पुरोहित, हरिशंकर व्यास, गिरधर बिस्सा, गिरीराज पुरोहित, नटवर ओझा,

हेमचन्द पुरोहित, रमेश व्यास, कैपसा पुरोहित, देवकीनन्दन व्यास, दुर्गादास छंगाणी सहित अनेक मौहल्लेवासियों ने डॉ.कल्ला का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

रेलवे फाटक समस्या का शीघ्र किया जाएगा स्थायी समाधान

photo-rail-meeting-2-02.01.2019 लटियाल माता को 5 किलो की फीणी का भोग लगाया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। उर्जा वजनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर मुख्यालय पर रेलवे फाटक समस्या का शीघ्र स्थायी समाधान के प्रयास किए जायेंगे। 

डॉ. कल्ला ने बुधवार को उतर-पश्चिम रेलवे के मुख्य अभियंता शेर सिंह मीना तथा नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे तथा नगर विकास न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव के साथ बैठक कर, कहा कि बीकानेर मुख्यालय स्थित रेलवे फाटक की समस्या का स्थायी समाधान करने की दिशा में ठोस कार्यवाही शीघ्र हो,

इसके लिए तीनों अधिकारी संयुक्त रूप से मौका मुआयना कर ऐसी कार्ययोजना बनाए जिससे आर्थिक भार कम पड़े तथा जनता को शीघ्र ही इस समस्या से छुटकारा मिल सके। 

डॉ. कल्ला कलक्टर कक्ष में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के साथ इस विषय पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक की समस्या के निदान के लिए बाइपास निकालने की संभावनों पर त्वरित कार्यवाही शुरू की जाए तथा

इस विषय पर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम रेलवे तथा न्यास व नगर निगम के अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक कर इसकी विस्तृत कार्ययोजना बनाए।

इस सम्बंध में जिला कलक्टर रेलवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर कोई ठोस निर्णय शीघ्र लेंवे। उन्होंने कहा कि रानी बाजार व सुभाषपुरा में रेल अंडरब्रिज बनाने का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए भी अधिकारी समन्वय से कार्य करें।

नगर विकास न्यास दोनों रेल अंडरब्रिज पर 10 करोड़ रूपए व्यय करेगा। इसमें रानी बाजार रेल अंडर पास पर 6 करोड़ तथा सुभाषपुरा अंडर ब्रिज पर 4 करोड़ रूपए खर्च होंगे। 

रबी 2018-19 हेतु 40 हजार मैट्रिक टन यूरिया का हुआ आवंटन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला बीकानेर को रबी 2018-19 हेतु 40 हजार मैट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया गया है।

उप निदेशक कृषि डाॅ.उदयभान ने बताया कि माह अक्तूबर में आवंटित 7000 मै. टन के विरूद्व 2222 मै. टन तथा माह नवम्बर, 2018 में 9000 के विरूद्व 8137 मै. टन यूरिया उपलब्ध हुआ है।

जबकि माह दिसम्बर, 2018 में 10000 मै. टन के विरूद्व 15545 मै. टन यूरिया की आवक हुई।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार माह अक्टूबर से दिसम्बर, 2018 तक कुल आवंटित मात्रा 26000 मै. टन के विरूद्व 25904 मै. टन यूरिया प्राप्त हो चुका है।

उपनिदेशक कृषि ने बताया कि माह जनवरी, 2019 हेतु कृषि आयुक्तालय जयपुर द्वारा 8000 मै. टन का आवंटन है,जिसमें से 3240 मै. टन बुधवार 02 जनवरी को प्राप्त हो चुका है।

उन्होंने बताया कि इसका वितरण किया जा रहा है।माह जनवरी हेतु कुल 15000 मै. टन यूरिया की मांग की गई है जिसकी आपूर्ति जिले को हो जाएगी।

रविवार 06 जनवरी तक एक रैक और पहंुचने की संम्भावना है।

गंगाशहर के इंदौरिया एयर वाइस मार्शल पर पदोन्नत

surander-indoria लटियाल माता को 5 किलो की फीणी का भोग लगाया

32 वर्षों की सेवा, 5800 घंटों की उड़ान का अनुभव

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गंगाशहर के इंदौरिया परिवार से सुरेन्द्र इंदौरिया को एयर वाईस मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है। 

 इंदौरिया की इस पदौन्नति पर पारिवारिक व मित्रजनों में प्रशंसा की लहर है। बाफना अकादमी के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा ने बताया कि बीकानेर के लिए

यह गौरव की बात है कि यहां काफी वर्षों से जुड़े एयर कोमोडोर सुरेन्द्र कुमार इंदोरिया (एवीएसएम/वीएम) को एयर वाईस मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है।

वे हैड क्वार्टर आईडीएस में असिस्टेंट चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (टेक्निकल) का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

डॉ. परमजीत सिंह वोहरा ने बताया कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सैनिक स्कूल, चित्तौडग़ढ और स्नातक उपाधि राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर से पूरी करने के बाद 7 जून 1986 को भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलेट के रूप में कार्य ग्रहण किया था।

भारतीय वायुसेना में अपनी 32 वर्षों की सेवा के दौरान इंदौरिया ने विभिन्न लड़ाकू, परिवहन और ट्रेनर विमानों को उड़ाया और लगभग 5800 घंटों का उड़ान अनुभव प्राप्त किया।

इण्डोनेशिया में ज्वाईंट स्टाफ  कमाण्ड कोर्स व सी.ए.डब्लू. हैदराबाद से हायर कमाण्ड कोर्स कर चुके इंदौरिया की शुरुआती पोस्टिंग नाल एयर फोर्स स्टेशन, बीकानेर में भी रही है।

डॉ. वोहरा ने बताया कि वायु सेना के एक प्रीमियम ट्रान्सपोर्ट स्क्वाड्रन की कमान भी संभाल चुके हैं तथा एयर फोर्स स्टेशन, चण्डीगढ़ के एयर ऑफिसर कमाण्डिंग भी रह चुके हैं। 

इंदौरिया को 2012 में वायु सेना पदक से नवाजा गया था तथा 2018 में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए अतिविशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।

एयर वाईस मार्शल सुरेन्द्र इंदौरिया का परिवार बीकानेर के गंगाशहर में निवास करता हैं तथा बड़े भाई विजय इंदौरिया नेवेली लिग्नाईट कार्पोरेशन, बरसिंहसर में कार्यरत थे।

आईबी मंत्री राठौड ने गांव वालों को बताया क्‍या है राफेल

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केंद्रीय खेल युवा मामलात व सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्‍वर्दन सिंह राठोड ने बुधवार 2 जनवरी को लूणकरणसर में अपने पैतृक गांव पहुंचे।

यहां ग्रामीणों से बातचीत में उन्‍होंने देश में चल रहे राफेल हवाई जहाज के मुददे के बारे जानकारी दी। राठौड ने यहां विश्व प्रसिद्ध मुरली मनोहर मन्दिर में दर्शन किये।

पुजारी किशन लाल शर्मा ने भगवान की आरती करवाई व प्रसाद दिया ।

WhatsApp-Image-2019-01-02-at-5.30.46-PM-1024x768 लटियाल माता को 5 किलो की फीणी का भोग लगाया

खेल मंत्री ने अपने पैतृक निवास पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के ऐसे ऊर्जावान पि एम है जिनके नेतृत्व में भारत संकल्प की शक्ति व संकल्प से सिद्धि को प्राप्त कर नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है।

उन्होंने कहा भारत युवाओ का देश है युवा ही भारत के नव निर्माण में सहभागी बने ।भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा योजना , प्रत्येक घर को

रोशन करने के लिए सरकार की और से कदम उठाया गया जिनके घरो में बिजली नही है उनको बिजली दी जाएगी इसके लिए एक वेन जल्द ही लोगो के बीच होगी ।

आयुष्मान भारत के लिए पीएम स्वय नागरिकों को पत्र लिख रहे है ।देश भर में गैस के कनेक्शन दिए जा रहे है जो धुंए से मुक्ति की दिशा में सकारात्मक कदम है।

इस दौरान भाजपा प्रकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से सिद्धि नव भारत निर्माण अभियान के  जिला संयोजक श्रेयांस बैद  ने उनसे खेल स्टेडियम की मांग की

जिस पर उन्होंने 50 लाख की लागत से खेल ट्रेक जिसमे दौड़ने के लिये व व्ययाम शाला का निर्माण स्कूल ग्राउंड में कराने की घोषणा की ।

उन्होंने पुजारी किशन लाल शर्मा द्वारा जल सरक्षण के कार्यों की सराहना की। उन्होंने गांव में दौ ट्यूबवेल व उसमें आरओ लगाने की भी घोषणा की।

जिनकी गहराई 180 मीटर  होगी। पूर्व सरपंच जुगल सिंह राठौड़ ,सरपंच गणपत दास स्वामी , भाजयुमो के जिला देहात मीडिया प्रभारी श्रेयांस बैद, शिवलाल गर्ग, चंदन मल शर्मा,  रामकुमार शर्मा, इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!