10 लाख रुपये रिश्वत लेते जिला परिषद सदस्य पुरखाराम रंगे हाथों गिरफ्तार
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला परिषद सदस्य पुरखाराम 10 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) बीकानेर की स्पेशल यूनिट इकाई ने गुरुवार को खारी चारणान मूल के हाल बीकानेर में वार्ड 16 के जिला परिषद सदस्य पुरखाराम पुत्र गुमनाराम को परिवादी से 10 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुरखाराम ने यह राशि पुलिस / न्यायालय में कार्यवाही नही करने की एवज में मांगी थी।
ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट, बीकानेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि पुरखाराम, जिला परिषद सदस्य बीकानेर द्वारा परिवादी के पिता को आवंटित जमीन में जिला परिषद सदस्य होने के नाते कोई पुलिस / न्यायालय में कार्यवाही नही करने तथा जिला परिषद सदस्य होने का दबाव बनाकर 21 लाख रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के सुपरवीजन में एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद ने शिकायत का सत्यापन किया किया और गुरुवार को ट्रेप कार्यवाही करते हुए पुरखाराम पुत्र गुमनाराम निवासी खारी चारणान्, हाल जिला परिषद सदस्य वार्ड नं. 16 जिला बीकानेर को परिवादी से 10 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
Share this content: