यूट्यूबर को धीरे से लगा जोर का झटका
यूट्यूब ने अपने नये अपडेट Paid Memberships पर नहीं किया कुछ भी खुलासा,
व्यूज पाने के लिये यूट्यूबर ने फिर भी बनाये अधूरी जानकारी के वीडियो
बीकानेर (नीरज जोशी)। दोस्तों यूट्यूब ने सोमवार 18 जून देर रात को अपना नया अपडेट Paid Memberships जारी किया है। जैसे ही यूट्यूब पर नया अपडेट लोगों ने देखा, इसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिये यूट्यूब ही खंगालना शुरू कर दिया। हालांकि लोगों को इसमें अधिक सफलता नहीं मिली।
हां अनेक यूट्यूबर ने जरूर जल्दबाजी में अलग अलग वीडियो बनाकर अपनी ओर से इस अपडेट में होने वाली संभावित जानकारी देनी शुरू कर दी। जैसा कि आप जानते हैं कि यूट्यूब पर नई डीटेल अपडेट आने पर उसके बारे में अनेक यूट्यूबर अपने अपने हिसाब से लोगों को वीडियो बनाकर बताना शुरू कर देते हैं।
मगर इस बार यूट्यूब ने डिटेल अपडेट की बजाय केवल पेज पर आप्शन डालकर सबको हैरत में डाल दिया। अब सभी लोगों को यूट्यूब के डिटेल अपडेट का इंतजार रहेगा। वहीं कोशिश करने पर Paid Memberships यूट्यूब पर सर्व करने पर सबसे पहला वीडियो लवली मानी का मिला। लवली मानी ने इतनी जल्दबाजी में वीडियो बनाया कि वो केवल यही बता सका कि यूट्यूब ने नया अपडेट किया है, बाकी उसकी सारी बातें हवा में थी, इसीलिये लोगों ने भी उसके यूट्यूब चैनल पर कमेंट कर भला-बुरा कहना शुरू कर दिया।
हालांकि लवली ने शुरू में ही कह दिया कि वो इस अपडेट के बारे में अधिक नहीं जानता है। उसने अभी ही यूट्यूब पर केवल इसे देखा है। माई न्यू टॉप टेन नाम के यूट्यूबर ने अपने चैनल पर इस नई अपडेट के बारे में बताया कि Paid Memberships पहले केवल यूट्यूब रेड में हुआ करता था। अब इसे नोर्मल यूट्यूब में भी किया गया है। हालांकि माई न्यू टॉप टेन नाम के यूट्यूबर ने अपनी किसी भी बात को कन्फर्म नहीं बताया।
उसने भी यूट्यूब के इस नये अपडेट पर अपनी संभावित राय का ही वीडियो अपलोड किया है। जैसे नये अपडेट में कुछ रुपये जमा करवाकर यूट्यूब चैनलों को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसे टीवी में चैनल रिर्चाज करने के लिये लगने वाले चार्ज की तरह बताया। माई न्यू टॉप टेन नाम के यूट्यूबर के अनुसार इसमें यूट्यूब के दर्शकों को बिना किसी एड के चैनल पर दी जाने वाली सामग्री देखी जाने की सुविधा उपलब्ध हो सकती है। सामग्री को आसानी से डाउनलोड भी किया जा सकेगा।
माई न्यू टॉप टेन नाम के यूट्यूबर के अनुसार यूट्यूब ने पहले से ही संगीत के लिये पेड सर्विस चला रखी है। इसे यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम के नाम से जाना जाता है। वहीं एक और यूट्यूबर टोक्सिया ट्रेनिंग लोगों को Paid Memberships के बारे में यह बताता है कि यूट्यूब चैनलों पर पेड मेंम्बरशिप कहां लिखा आता है और उसे क्लिक करने पर कौनसा लिंक पेज खुलता है।
टोक्सिया ट्रेनिंग भी यही कहता है कि उसे यूट्यूब के नये अपडेट के बारे में अभी अधिक पता नहीं है। जब यूट्यूब इसके बारे में खुलासा करेगा तो और वीडियो बनाकर बतायेंगे। बहर हाल यूट्यूब पर सोमवार-मंगलवार की आधी रात को विभिन्न भाषाओं में ऐसे वीडियो की भरमार हो गई जिनमें यूट्यूब की Paid Memberships के बारे में बताने का दावा किया गया मगर बताया कुछ भी नहीं गया।
वीडियो के अंत में यह जरूर कहा गया कि अपडेट पर और जानकारी मिलने पर नया वीडियो बनाया जाएगा।
Share this content: