×

गलत तरीके से शारीरिक संबंध बनाये, बलात्‍कार का प्रयास किया, दहेज प्रातडना दी

Wrongly made sexual relations, attempted rape, tortured dowry

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गलत तरीके से शारीरिक संबंध बनाये, बलात्‍कार का प्रयास किया, दहेज प्रातडना दी, छतरगढ थाना पुलिसने एक विवाहिता से दुष्‍कर्म का प्रयास करने, अप्राकतिक शारीरिक संबंध बनाने तथा दहेज के लिये परेशान करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीडिता की ओर से बुधवार 12 मई की दोपहर को दर्ज कराये गए मामले में पुलिस को बताया गया है कि आरोपियों ने उसको दहेज के लिये तंग किया। पीटा। गलत तरीकों से शारीरिक संबंध बनाये। बलात्‍कार का प्रयास भी किया।

थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि इस मामलें में नाल थाना क्षेत्र में गेमना पीर रोड स्थित वर्धमान नगर में टयूबवैल के पास संजीव नगर निवासी दिनेश कुमार जाट पुत्र हडमानाराम जाट, धापू देवी पत्‍नी हडमानाराम, पुष्‍पा पुत्री हडमानाराम तथा हडमानाराम जाट के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

शव ले जाने के लिए निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलना पड़ा भारी

ई-मेल पर प्राप्त शिकायत के बाद जिला कलक्टर के निर्देश पर परिवहन कार्यालय ने सीज की एम्बूलेंस

बीकानेर, (समाचार सेवा)। एम्बूलेंस चालक द्वारा शव ले जाने के लिए तय दरों से अधिक राशि वसूलने की शिकायत पर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवहन कार्यालय द्वारा वाहन को सीज किया गया है।

जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि अंकित बांठिया ने जिला कलक्टर को ई-मेल के माध्यम से शिकायत प्रस्तुत करते हुए बताया कि 8 मई को एम्बूलेंस संख्या आरजे 52, पीए 0152 को बीकानेर से सरदारशहर शव ले जाने के लिए किराए पर लिया गया। वाहन चालक द्वारा इसके लिए दस हजार रुपये लिए जाना निर्धारित किया, लेकिन सरदारशहर पहुंचने पर उसने पंद्रह हजार रुपये ले लिए।

बांठिया ने बताया कि एम्बूलेंस के हैण्ड ब्रेक तक काम नहीं कर रहे थे। वाहन चालक का व्यवहार भी अशोभनीय था। निर्धारित से अधिक राशि देने के बाद मांगने पर भी वाहन चालक द्वारा रसीद भी नहीं दी गई। एम्बूलेंस में परिजन का शव होने के कारण मौके पर इसका विरोध नहीं किया गया।

जिला कलक्टर ने 10 मई को देर रात प्राप्त इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला परिवहन कार्यालय को कार्यवाही के लिए मंगलवार प्रातः ही निर्देशित किया गया। जिसकी अनुपालना में परिवहन कार्यालय के निरीक्षक सुनील चौधरी द्वारा बुधवार को आरजे 52, पीए 0152 एम्बूलेंस को सीज कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा एम्बूलेंस अथवा शव वाहन का किराया निर्धारित किया गया तथा इससे ज्यादा राशि वसूले जाने की स्थिति में शिकायत के लिए राउण्ड द क्लाॅक आधारित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

किसी भी एम्बूलेंस अथवा शव वाहन चालक द्वारा निर्धारित से अधिक राशि वसूली जाती है, तो इस पर शिकायत की जा सकती है। नियंत्रण कक्ष में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक परिवहन निरीक्षण करणाराम (मो. 96021-81699), दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक अशोक कुमार शर्मा (मो. 96360-83334) तथा रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक जयनारायण पूनिया (मो. 94611-59304) को नियुक्त किया गया है।

विवाह समोराहों में गाइडलाइन की अवहलेना पर हो सख्त कार्यवाही

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक रहे श्रीडूंगरगढ़ के दौरे पर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड प्रबंधन की समीक्षा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड केयर सेंटर में प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सिटी राउंड लेकर गाइडलाइन की पालना की स्थिति जानी।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के प्रावधानों की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाए। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। सभी अधिकारी क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें। विवाह समारोहों में गाइडलाइन की अनुपालना में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए।

प्रत्येक विवाह समारोह का निरीक्षण किया जाए। समारोह की नियमानुसार आॅनलाइन सूचना नहीं होने, ग्यारह से अधिक आदमी होने, टैंट, बेंड या हलवाई होने पर एक लाख का जुर्माना लगाया लाए। सभी विवाह समारोह घर पर ही हों तथा किसी वाहन का उपयोग नहीं किया जाए। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे की प्रगति की समीक्षा की तथा ग्राम स्तरीय कमेटियों को एक्टिव रखने को कहा।

अनुमत श्रेणी के अलावा कोई भी दुकान नहीं खुले तथा खुली दुकानों पर गाइडलाइन की शत प्रतिशत अनुपालना हो। बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो।

Share this content:

Previous post

बीटीयू उच्च शिक्षा में स्थापित करेगा नए आयाम : कुलपति डॉ. अम्बरीश

Next post

बीकानेर के व्‍यवसायी को ऑन लाइन लगा 13 लाख रुपये का चूना, मोबाइल कंपनी 1 प्‍लस के तथाकथित अधिकारियों ने एजेन्‍सी देने के नाम पर दिया धोखा

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!