×

जहां चाह, वहां राह- पन्‍द्रह वर्षों से सड़क के बीच लगा खंभा हटवाया

wherever there is a will, there is a way] Removing the pillar in the road for fifteen years,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जहां चाह, वहां राह- पन्‍द्रह वर्षों से सड़क के बीच लगा खंभा हटवाया, अगर किसी काम के पीछे लग जाया जाए तो काम पूरा होता ही है भले ही इसमें कुछ देरी हो जाए। ऐसा ही हुआ है श्रीडूंगरगढ के वार्ड 31 के आडसर बास में। इस वार्ड में पिछले वर्षों से बिजली का एक खंभा लगा हुआ था।

22-Copy-243x300 जहां चाह, वहां राह- पन्‍द्रह वर्षों से सड़क के बीच लगा खंभा हटवाया

यह खंभा बाद में यहां से निकलने वाली सड़क के बीच में पडने लगा। लोगों ने खंभा हटाने का प्रयास किया। अब वार्ड पार्षद श्‍यामसुन्‍दर दर्जी, सुरेश स्वामी आदि के प्रयासों से तथा पूर्णनाथ सिद्ध, चतर नाथ, नोरंग नाथ सहीराम कलवानी, हेमाराम जाट, भगवानाराम नाई, पुरखाराम जाट, नवरत्न गुसाईं, बंशीजी, सिटी जेईएन  मुस्ताक दमामी, घनश्याम सोनी, ठाकरमल बरतिया, दानगर गुसाई, कानाराम गवारिया, डूंगरगर गुसाई, पवन पांडिया आदि के सहयोग से यह खंभा सड़क से हटवा दिया गया है।

1-1-232x300 जहां चाह, वहां राह- पन्‍द्रह वर्षों से सड़क के बीच लगा खंभा हटवाया

वार्ड पार्षद श्‍याम सुन्‍दर दर्जी ने बताया कि इस प्राकर उनके वार्ड की मांग पूरी हो गई। साथ ही क्षेत्र में 10 नये बिजली के खंभे भी लगवा दिए गए। झूलते तारों की समस्‍या का भी समाधान किया गया। पार्षद ने बताया कि क्षेत्र में जिन स्‍थानों पर भी तार खराब होने की समस्‍या थी वह भी दूर कर दी गई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!