×

बुधवार 24 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार

bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बुधवार 24 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार, बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है।

यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से प्रतिदिन प्रति घंटे अपडेट होता रहेगा। इससे समाचार सेवा डॉट इन के पाठक दिन में कितनी ही बार खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे। –समाचार सेवा डेस्‍क।

arjun बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार
arjun-1 बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

शरद केवलिया बने राजस्थानी भाषा अकादमी के सचिव

उषा जोशी

Ushajoshi0077@gmail.com mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी झुंझुनू शरद केवलिया को राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित किया गया है।

24BKN-PH-1 बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

केवलिया ने बुधवार को मध्यान्ह पश्चात सचिव पद पर कार्यग्रहण कर लिया है। निवर्तमान  सचिव नितिन गोयल ने केवलिया को पद भार सौंपा। इस अवसर पर उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष राजेन्द्र भार्गव उपस्थित थे।

कलक्टर की ई-मित्र संचालको को चेतावनी, सुधर जाओ

उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क लेने की शिकायतें मिलने पर भड़के कलक्टर

kumar-pal-gautam बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

उषा जोशी

Ushajoshi0077@gmail.com mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क लेने, निशुल्क सेवाओं का भी शुल्क लेने तथा उपलब्ध सेवाओं को देने से इंकार करने वाले ई-मित्र संचालकों को एक बार फिर चेतावनी दी है कि वे सुधर जाएं अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कलक्टर की ओर से बुधवार को जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिले के विभिन्न विभागों की लगभग 485 सेवाएं ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही है। कुछ ई-मित्र संचालकों द्वारा अधिक शुल्क लेने, नि:शुल्क सेवा देने के प्रावधान के बावजूद शुल्क लेने व ई-मित्र पर उपलब्ध सेवा देने से इंकार करने जैसी वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं।

गौतम ने कहा कि ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ई मित्र केन्द्र से सेवाएं लेते हुए इस बात का ध्यान रखें कि संचालक अनियमितता तो नहीं कर रहे हैं। यदि कोई संचालक अधिक शुल्क लेता है तो उपभोक्ता इसकी शिकायत विभाग में करें। उपभोक्ता ई मित्र पर उपलब्ध सेवाओं के उपयोग के दौरान अपना मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से दें ताकि सेवा के सम्बंध में उपभोक्ता को एसएमएस प्राप्त हो सके।

गौतम ने कहा कि उपभोक्ता कम्प्यूटर जनित रसीद लेना न भूलें तथा बिजली पानी सहित सभी बिलों को जमा करवाने पर आवश्यक रूप से रसीद लें। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता कम्प्यूटर जनित रसीद का सत्यापन ई मित्र पोर्टल पर ट्रैक ट्रांजेक्शन में आईडी या रसीद नम्बर डालकर सत्यापन कर सकते हैं।

सभी ई मित्र केन्द्र शुल्क तालिका चस्पा करें और उपभोक्ता रसीद पर लिखे शुल्क को ई मित्र केन्द्र पर लगी शुल्क से मिलान कर लें। ई मित्र केन्द्र पर शुल्क तालिका लगी नहीं होने या अधिक शुल्क लिए जाने पर उपभोक्ता इस सम्बंध में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के जिला या ब्लॉक कार्यालय पर सूचना दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता जागरूक हो कर इन अनियमितताओं को रोकने में अपनी अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

उपखंड अधिकारी भी करें जांच

कलक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें और उनकी जांच कर देखें कि कहीं वितीय अनियमितताएं तो नहीं हो रही है। ऐसा होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही करें।

railway बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

अब रोजाना होगी सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा

rajasthan-sampark बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

उषा जोशी

Ushajoshi0077@gmail.com mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर कुमार पाल गौतम संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणें की समीक्षा अब प्रतिदिन करेंगे। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिये कलक्टर गौतम ने यह तय किया है कि वे प्रतिदिन एक-एक विभाग के प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करेंगे। यह समीक्षा प्रतिदिन सुबह: 10 से 11 बजे तक समीक्षा की जाएगी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गुरूवार रिपोर्ट देगा। नगर निगम के प्रकरणों का 26 जुलाई को, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग 29 जुलाई को तथा स्थानीय निकाय विभाग के प्रकरणों की समीक्षा 30 जुलाई को की जाएगी।

क्यों लेना पड़ा ऐसा निर्णय

दरअसल जिले में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तरण में विभिन्न विभागों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से कलक्टर नाराज हैं। कलक्टर ने इस सम्बंध में प्रतिदिन संबंधित विभाग को अपने सभी संपर्क के प्रकरण लेकर कलक्टर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। जानकारी के अनुसार सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की संख्या काफी अधिक है। कलक्टर की साप्ताहिक समीक्षा के बावजूद इस सम्बंध में विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। यही कारण है कि कलक्टर ने इस के मददेनजर सम्बंधित विभागों को भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। 

बेहतर कार्य नहीं तो चार्जशीट

कलक्टर गौतम ने साफ कहा  है कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों रोजाना की जा रही समीक्षा के दौरान प्रकरण के निस्तारण के बाद परिवादी से फोन कर शिकायत के निस्तारण की पुष्टि की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का यदि गुणवत्तापरक निस्तारण नहीं हुआ तो सम्बंधित को चार्जशीट दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार को अधिकारी की कार्यशैली से अवगत करवाया दिया जाएगा।

महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट ने दिया चिकिस्कीय उपकरणों के लिये 15 लाख रु. का अनुदान

बीकानेर राजघराने की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का जन्मदिन 25 जुलाई को

sushila-kumari बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

उषा जोशी

Ushajoshi0077@gmail.com mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर राजघराने की पूर्व राजमाता व महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट की सदस्या सुशीला कुमारी के 90वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में महाराजा गंगासिहजी ट्रस्ट की ओर से पीबीएम अस्पताल को 15 लाख रु. की लागत के जीवन रक्षक चिकिस्कीय उपकरण का अनुदान दिया गया है।

ट्रस्ट की अध्यक्षा पूर्व राजकुमारी राज्यश्री कुमारी ने बताया कि पूर्व राजमाता का जन्म दिन गुरुवार 25 जुलाई को है। इस अवसर पर ट्रस्ट की   ओर से आम लोगों के हितार्थ प्रिंस बिजयसिंह मैमोरियल (पीबीएम) अस्पताल बीकानेर तथा वेटरनरी विश्वविधालय बीकानेर को करीब 15 लाख की लागत के चिकित्सकीय उपकरण अनुदान करने की स्वीकृती प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि इसके लिये ट्रस्ट में जीवनरक्षक चिकित्सकीय उपकरणों के अनुदान के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया था।  

madarsa बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

रण-पोषण समन्वय समिति की बैठक आज

उषा जोशी

Ushajoshi0077@gmail.com mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 25 जुलाई को दोपहर साढे तीन बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

हाइकोर्ट में वार्ड परिसीमन के विरुद्ध याचिका  स्वीकार, परिसीमन प्रक्रिया पर स्थगन देने से किया इन्कार

में अगली सुनवाई 14 अगस्त को

उषा जोशी

Ushajoshi0077@gmail.com mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने वार्ड परिसीमन के विरुद्ध याचिका  स्वीकार कर परिसीमन प्रक्रिया पर स्थगन देने से किया इन्कार किया है।

न्यायालय  के समक्ष भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत की याचिका में सुनवाई करते हुए न्यायाधिपति दिनेश मेहता ने याचिका को विचारणार्थ स्वीकार करने का आदेश दिया। कोर्ट ने नवम्बर 2019 में होने वाले नगर निकायों के चुनावों में राजस्थान सरकार द्वारा 10 जून को दिये गये परिसीमन के आदेश के बाद बीकानेर नगर निगम के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा किए गए परिसीमन में मांगी गई आपतियों के ड्राफ्ट में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वार्ड नहीं बताये जाने तथा जयपुर रोड पर बसी कॉलोनियों के इलाके को शामिल नहीं किए जाने पर परिसीमन प्रक्रिया पर स्थगन देने से किया इन्कार किया है। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता रेखा बोराणा व नगर निगम बीकानेर की ओर से श्याम लदरेचा ने उपस्थित होकर सरकार व निगम की तरफ से नियमों की पालना की बात कही । विस्तृत सुनवाई के बाद  न्यायाधिपति दिनेश मेहता ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया  व स्थगन आवेदन को खारिज कर परिसीमन प्रक्रिया पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। मामले में अगली सुनवाई 14 अगस्त को रखी गई है।  

इनका कहना है

परिसीमन प्रक्रिया पर रोक लगाए बिना आमजन की तकलीफ का त्वरित समाधान मुश्किल है व कानून की पालना सुनिश्चित करने के लिए  स्टे के लिए खण्ड पीठ में अपील करेंगे।

सुरेंद्र सिंह शेखावत

भाजपा नेता व याचिकाकर्ता

बीकानेर

दहेज नहीं मिलने पर सात बहुओ को ससुराल से निकाला

dahej-pratadna-1 बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

उषा जोशी

Ushajoshi0077@gmail.com mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। दहेज नहीं मिलने पर सात बहुओ को ससुराल से निकाला, पिछले 24 घंटों में बीकानेर जिले में दहेज नहीं मिलने पर सात बहुओं को ससुराल से निकाल दिया गया है। ,पीडिताओं के साथ आरोपियों ने ना केवल मारपीट की है बल्कि उनका स्‍त्रीधन भी लौटाने से इंकार कर दिया है।

महिला थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  महिला थाना पुलिस ने बुधवार को  वार्ड नंबर 38 में आदर्श कॉलोनी स्थित स‍ती माता मंदिर के पास की निवासी छोटू देवी हटीला की दहेज प्रताडना की शिकायत पर पीडिता के पति मुक्‍ताप्रसाद नगर में भीमनगर खेजडी के पास के निवासी जगदीश हटीला, सास सुशीला, ननदें देवकी, लीला, रामप्‍यारी, संन्‍तू, कौशल्‍या तथा परमेश्‍वरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एसआई विजयश्री मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार बुधवार को ही दर्ज एक अन्‍य मामले में पुलिस ने झुंझुनूं मूल की हाल बीकानेर में कांता खतुरिया कॉलोनी में बेरी रेजीडेन्‍सी के फ्लैट नं. 201, ई-107 की निवासी संगीता सिंह पुत्री शीशराम जाट की दहेज प्रताडना की शिकायत पर झुंझुनूं में  गांव बजावा सरुो का मण्ड्रेला निवासी पीडिता के पति  चरण सिंह, सास विमला देवी, ससुर दलीप सिंह व ननदे  सरोज अनिता सरिता तथा विनोद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जांच थानाधिकारी मनोज माचरा कर रहे हैं। पुलिस ने मंगलवार देर शाम को मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में कल्‍ला कोठी के पीछे प्‍लाट 608 की निवासी स्‍नेह लता ओझा पुत्री रामकुमार सारस्‍वत की दहेज प्रताडना की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महिला थाना प्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि इस मामले में श्रीडूंगरगढ में पुराने पेट्रोल पम्प क्षेत्र में गुरू कृपा हॉस्पीटल के पास के निवासी व पीडिता के पति राहुल ओझा, सास बसंती ओझा, ससुर दीनदयाल ओझा तथा राजेरां गांव में पानी की टंकी के पास के निवासी ईश्‍वर सारस्‍वा पुत्र रावताराम के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।  

एक अन्‍य मामले में वार्ड नंबर 4 में वैध मघाराम कॉलोनी में सुनारों की बगीची के पास की निवासी सुल्‍ताना पुत्री अलीशेर की मंगलवार को की गई शिकायत पर पुलिस ने ग्राम पंचायत कावनी में भरूखीरा गांव के निवासी पीडिता के पति शब्‍बीर, ससुर रज्‍जाक अली, सास नसीम, ननद भंवरी, निरमा तथा पडौसी सुरजाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई विजयश्री को सौंपी गई है।

एक और मामले में पुलिस ने रामपुरा बस्‍ती में गली नंबर एक की निवासी संगीता व शारदा की दहेज प्रताडना की शिकायत पर नोखा में सलुण्डिया क्षेत्र स्थित मगरा की ढाणी निवासी मनोज कुमार बिश्‍नोई, बुद़धराम बिश्‍नोई, सम्‍पत लाल, धापू देवी बिश्‍नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई विजयश्री को सौंपी गई है।  

एक अन्‍य महिला थाना पुलिस ने गंगाशहर निवासी कमल सोनी की पुत्री मेघा सोनी की दहेज प्रताडना की शिकायत पर सर्वोदय बस्‍ती में नृसिंह सागर तालाब रोड  निवासी झंवरलाल, रामेश्‍वर लाल, गीता देवी, ताराचंद, मुन्‍नी देवी तथा पीडिता के ससुर के भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी मनोज माचरा कर रहे हैं।

news-foto बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। संयुक्त आयकर आयुक्त संजीव कृष्ण शर्मा अपनाघर आश्रम की टीम का सम्मान करते हुए।  

डॉ अर्पिता गुप्ता अध्यक्ष नियुक्त|

उषा जोशी

Ushajoshi0077@gmail.com mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। डॉ. अर्पिता गुप्‍ता को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” प्रकल्प का  जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

Dr.-Arpita-Gupta बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

 संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव रणवीर  सिंह एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राजेंद्र मोदी ने डॉ. अर्पिता को आगामी 15 दिवस में नई कार्यकारणी का गठन करने व संगठन की गतिविधि शुरू करने को कहा है।   

आनन्द निकेतन में गीतों भरी शाम 30 को

उषा जोशी

Ushajoshi0077@gmail.com mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आनंद निकेतन में 30 जुलाई को गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर गीतों भरी शाम कार्यक्रम ‘मोहब्बत जिंदा रहती है आयोजित किया जाएगा।

रफी कला केन्द्र की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम में हसन अली, मुनव्वर हुसैन, विजय स्वामी, अरूण जोशी, राजु सिंगर, कुमार बीएम हर्ष, मोहसीन पठान, गरीमा पंडित समेत अनेक गायक कलाकार मोहम्मद रफी के नगमों की प्रस्तुतियां देगें।

रफी कला केन्द्र के अध्यक्ष शेख सलीम बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविन्द मिढ्ढा मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में डॉ.राजेश रावत, डॉ.अरूण तुलगरिया, कांग्रेस नेता अनवर अजमेरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होगें। 

बौद्धिक विकास को प्रभावित करता है यौन शोषण

उषा जोशी

Ushajoshi0077@gmail.com mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ग्राम पंचायत लाखूसर की राजकीय माध्‍यमिक स्‍कूल में किशोरी मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लाडो परियोजना से जुडी परवीन चैाहान ने कहा कि यौन शोषण पीडित बच्‍चे के बौद्धिक विकास को प्रभावित करता है ऐसे में इसके लिये अति सतर्क रहने की आवश्‍यकता है।

lado बुधवार 24 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

उरमूल ट्रस्ट और यूनिसेफ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान चल रही लाडो परियोजना के ब्लाक समन्वयक मनोज कुमार जनागल ने लैंगिंक अपराधों से बालको का सरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि इस एकट में अपराधी को तीन साल से अजीवन कारावास की सजा तथा जुर्माना दोनों हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!