bikaner crime
Featured
#bikanernews, bharat samachar, bikaner khabar, bikaner police, rajasthan news, rajasthan police, samachar seva, samachar seva corona news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किया वीजा नियमों का उल्लंघन, एक महिला सहित पांच पर मामला दर्ज
बीकानेर, (samacharseva.in)। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किया वीजा नियमों का उल्लंघन, एक महिला सहित पांच पर मामला दर्ज, खाजूवाला थाना पुलिस ने वीजा नियमों का उल्लंघन करने, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने व दोषी व्यक्ति को अपने यहां आश्रय देने आदि के आरोप में पूगल तहसील के गांव भाणडेवाली की एक महिला तथा गंगाजली गांव के तत्कालीन सहायक ग्रामसेवक सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाणडेवाली निवासी देरावरसिंह राजपूत पुत्र रूपसिंह ने सोमवार 23 नवंबर की शाम को दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि मुलजिम देवीकंवर राजपूत उर्फ विधाकंवर ने वीजा नियमों का उल्ल्ंघन किया। मुलजिम विक्रम सिंह राजपूत ने मुलजिम देवीकंवर राजपूत उर्फ विधाकंवर से विवाह किया व मुलजिम विक्रम सिंह राजपूत, जेतमाल सिंह राजपूत, तीर्थ सिंह राजपूत तथा आशुसिंह राजपूत ने मुलजिम देवीकंवर राजपूत उर्फ विधाकंवर के फर्जी दस्तावेज तैयार किये व मामले मुलजिम को आश्रय दिया है।
जांच सब इन्सपेक्टर पृथवीसिंह को सौंपी
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पूगल तहसील के गांव भाणडेवाली निवासी देवीकंवर राजपूत उर्फ विधाकंवर पत्नी विक्रम सिंह राजपूत पुत्री सरदार सिंह, विक्रम सिंह राजपूत पुत्र सुजानसिंह, गंगाजली पंचायत के तत्कालीन सहायक ग्रामसेवक जेतमाल सिंह राजपूत पुत्र सुजान सिंह, तीर्थ सिंह राजपूत पुत्र सुजानसिंह तथा आशुसिंह राजपूत पुत्र सुजान सिंह के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12(3) व धारा 3/6 The Passport Entry in to India Rules व धारा 3,8 Foreigners Order Act 1948 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 212,124क, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सब इन्सपेक्टर पृथवीसिंह को सौंपी गई है।
–उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]
Share this content: