×

वेटरनरी विवि में कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने किया ध्वजारोहण

Vice Chancellor of Veterinary University Prof. Satish K. Garg hoisted the flag

बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी विवि में कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने किया ध्वजारोहण, स्वाधीनता दिवस पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. कुलपति ने शैक्षणिक, उल्लेखनीय सेवाओं और कार्यों के लिए 62 जनों को सम्मानित किया।

कुलपति गर्ग ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों और देश की आजादी के लिए बलिदान करने वाले शहीदो के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर देश की एकता, अखण्डता और विकास के लिए प्राण-प्रण से जुटने का आह्वान किया।

समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 39 छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा की। 7 अशैक्षणिक कर्मचारियों इमाराम, अनिल प्रकाश माथुर, मथुरा लाल, हनुमाना राम, सुरेश यादव, गणेश शर्मा और रामप्रकाश सुथार को उत्तम सेवा के लिए और शिक्षण व अनुसंधान में विशिष्ट कार्यों के लिए 8 शिक्षकों डॉ. बिन्सी जोसफ,

डॉ. साकार पालेचा, डॉ. अमिता रंजन, प्रो. आर.के. धूड़िया, डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल, डॉ. तरूणा भाटी, डॉ. सुदीप सोलंकी और डॉ. कमल पुरोहित को सम्मानित किया।

विश्वविद्यालय में शिक्षण, अनुसंधान और प्रसार में उल्लेखनीय कार्यों के लिए विश्वविद्यालय के 5 संस्थानों व इकाईयों पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर, पशु विज्ञान केन्द्र (बाकलियां), शल्य चिकित्सा एवं विकिरण विभाग (बीकानेर) और सेन्टर फॉर एक्सीलेन्स ऑन मिल्क क्वालिटी एण्ड सेफ्टी (जयपुर) के नामों की घोषणा कर सराहना की।

विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक प्रसार शिक्षा, मनोहर सिंह, उच्च श्रेणी लिपिक, पुरूषोत्तम पालीवाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कुलपति अवार्ड के लिए नामित किया गया।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजीत सिंह, वित नियंत्रक प्रताप सिंह पूनियां, अधिष्ठाता प्रो. आर.के सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी सहित अन्य डीन-डायरेक्टर, अधिकारीगण, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वाधीनता दिवस पर विश्वविद्यालय मुख्य परिसर बीकानेर सहित विश्वविद्यालय की विभिन्न संस्थानों और इकाईयों में सघन पौधारोपण किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!