×

जानलेवा हमला, आगजनी व फायरिंग कर डकैती करने के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 को पकडा

Two more accused of robbery by murder, arson and firing, arrested 9, so far

बीकानेर, (samacharseva.in)। जानलेवा हमला, आगजनी व फायरिंग कर डकैती करने के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 को पकडा, व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने इस वर्ष 12 जून को हेमू कालानी सर्किल शराब ठेका कर्मचारी पर जानलेवा हमला, आगजनी व फायरिंग कर डकैती करने के दो और आरोपियों श्‍याम सिंह राजपूत व अशरफ अली तेली को शनिवार को गिरफ्तार किया है।

इस मामले के सात आरोपी गोविन्‍द सिंह शेखावत उर्फ राजवीर सिंह उर्फ राजू, गौरव सिंह शेखावत, भवानी सिंह शेखावत, दिपेन्‍द्र सिंह राजपूत उर्फ दीपू, भवानी सिंह उर्फ हडडी, नियाज गौरी तेली, सोएब अख्‍तर तेली पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।

शनिवार 22 अगस्‍त को थानाधिकारी गोविन्‍द सिंह चारण, कांस्‍टेबल बुधराम व सवाई सिंह की टीम ने एक आरोपी बीकानेर में सांगलपुरा निवासी 24 वर्षीय श्‍यामसिंह राजपूत पुत्र रघुवीर सिंह को तथा थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा, कांस्‍टेबल पुष्‍पेन्‍द्र सिंह, रविन्‍द्र सिंह की टीम ने दूसरे आरोपी बीकानेर में रानीसर बास में नुरानी मस्जिद क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय अशरफ अली तेली पुत्र महबूब अली को गिरफ्तार किया।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा, सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया के निकट सुपरविजन की गई इस कार्रवाई के बाद आरोपियों से सघनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से लूट की अन्‍य वारदातों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।

जानकारी में रहे कि इस वर्ष 12 जून को हेमू कालानी सर्किल पर शराब ठेका सेल्‍समैन उदयरामसर निवासी 24 वर्षीय गौरीशंकर यादव पुत्र सुमन सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि भवानी सिंह उर्फ हड्डी, अजय सोलंकी, दिपेन्‍द्र सिंह काली पहाडी उर्फ दीपू, विक्रम सिंह सांगलपुरा, प्रमोदसिंह शेखावत, गौरव सिंह राजवीर सिंह उर्फ राजू बदमाश ठेके पर फ्री में शराब मांगते हैं। नहीं देने पर हंगामा करते हैं। परिवादी गौरीशंकर यादव ने पुलिस को बताया कि 12 जून को आरोपियों ने लगभग 20 अन्‍य लोगों के साथ ठेके पर फायरिंग की  1 लाख 45 हजार लूट कर ठेके में आग लगा दी और बोलेरो कार में बैठकर भाग गए।

थानाधिकारी गोविन्‍द सिंह चारण ने बताया कि इस मामले के सात आरोपियों में से  सीकर में राणोली निवासी 26 वर्षीय गोविन्‍द सिंह  शेखावत उर्फ राजवीर सिंह उर्फ राजू पुत्र प्रभू सिंह, झुंझुनूं मूल के हाल बीकानेर में सीएडी क्‍वार्टर्स निवासी 22 वर्षीय गौरव सिंह शेखावत पुत्र आसवीर सिंह, सीकर मूल के हाल बीकानेर में सीएडी क्‍वार्टर्स निवासी 24 वर्षीय भवानी सिंह शेखावत पुत्र शंकर सिंह, बीकानेर में कूचीलपुरा निवासी 19 वर्षीय नियाज गौरी तेली पुत्र लियाकत अली, बीकानेर में फड बाजार निवासी 22 वर्षीय सोएब अख्‍तर तेली पुत्र हसन अली, झुंझुनूं मूल के हाल बीकानेर में सीएडी क्‍वार्टर्स निवासी 24 वर्षीय दिपेन्‍द्र सिंह राजपूत उर्फ दीपू पुत्र आसवीर सिंह, झुंझुनूं मूल के हाल बीकानेर में सांगलपुरा क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय भवानी सिंह उर्फ हडडी पुत्र हरिसिंह को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने इस मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये व्‍यास कॉलोनी थाना प्रभारी गोविन्‍द सिंह चारण, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, जामसर थानाधिकारी गौ‍रव खिडिया की अगुवाई में टीम बनाई थी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!