नकल कराने वाला मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर गिरफ्तार
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। नकल कराने वाला मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर गिरफ्तार, हाल ही में आरपीएससी द्वारा आयोजित अधिशासी अभियंता की सार्वजनिक परीक्षा में विग में इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस के माध्यम से नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थियों के मामले में नकल करवाने के मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफतारी में नोखा थाने के कांस्टेबल कैलाश की विशेष भूमिका रही।
बीकानेर जिले की नोखा थाना पुलिस ने आरोपी कालेर को शुक्रवार को नागौर जिले की सीमा पर स्थित गांव अजासर की रोही में चूनाराम जाखड़ की ढाणी से दबोचा। बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के सुपरविजन तथा अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरिशंकर यादव की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
अनुसंधान अधिकारी के सामने पेश किया
गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को आरोपी को अनुसंधान अधिकारी के सामने पेश किया गया। एएसपी सिटी हरिशंकर यादव ने बताया कि नकल सरगना तुलक्षराम कालेर के खिलाफ प्रदेश में कुल नौ मामले दर्ज हैं। इन प्रकरणों में आरोपी का कोर्ट में पेश किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि आरोपी कालेर ने वर्ष 2021 में हुई रीट की परीक्षा में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल करवाई थी। इस प्रकरण में उसे गंगाशहर व व्यास कॉलोनी पुलिस द्वारा पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
बचने की कोई तरकीब काम नहीं आई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरिशंकर यादव ने बताया कि नकल सरगना तुलछाराम ने इस बार भी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये कई तरकीबें लगाई मगर पुलिस के आगे उसकी स्कीमें काम नहीं आई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिये तुलछाराम ने आम सड़क से दूर एक ऊंचाई स्थित ढाणी में छुपा हुआ था। यहां वह चारपाई के नीचे सोता था। मोबाइल का नेटवर्क भी यहां काम नहीं करता है। ऊंची ढाणी में रहते हुए वह आने जाने वालों पर नजर रखता था।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम
तुलछाराम को हवालात में डालने वाली टीम में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, एएसआई गोविन्द सिंह, राजूराम, सुरेश सिंह, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, नोखा के कांस्टेबल कैलाश, रामनिवास, पवन सिंह, संजय सिंह, देवाराम,
हरिनाथ तथा गणेशाराम शामिल रहे। एएसपी सिटी यादव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में परम्परागत पुलिसिंग (मानवीय सूचना तंत्र) की खास भूमिका रही।
ये था मामला
बीकानेर में 14 मई को आरपीएसी की ओर से आयोजित अधिशासी अभियंता परीक्षा की दूसरी बारी के दौरान नत्थूसर बास स्थित मूलचंद मोहता स्कूल से एक अभ्यर्थी पवन कुमार मंडा को नकल करते हुए पकड़ा गया था।
मंडा अपने सिर पर लगी डिवाइस युक्त विग तथा कान में लगने ईयर फोन की मदद से नकल कर रहा था। उसको पकड़ने के बाद नकल कराने वाले मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को घेरा गया।
Share this content: