मंगलवार 28 अप्रैल 2020 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन
दो गज दूरी बहुत है जरूरी – अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर, (samacharseva.in)। ‘दो गज की दूरी-बहुत है जरूरी’ कोरोना बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मविश्वास से भरा हुआ वायरस है, वो तब तक आपके घर नहीं आयेगा जब तक आप उसे लेने के लिये घर से बाहर नहीं निकलते हो। घर पर ही रहे, उसे लेने बाहर नहीं आये।
केन्द्रीय मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के बडे से चित्र सहित दीवार पर बनी आकर्षक वॉल पेन्टिग्स पाबूबारी क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को कोरोना से बचाव का बडा संदेश दे रही है। इस वॉल पेन्टिग्स को स्थानीय कलाकार एस. लाल व उनके दो पुत्रों नेमीचंद व शिवलाल ने बनाया है। अर्जुन सेना के अध्यक्ष सुरेन्द्र हटीला की प्रेरणा से केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रशंसक एवं समर्थक पाबू बारी क्षेत्र की दीवारों ऐसी पेन्टिंग्स बनवा कर क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहें हैं।
इस वॉल पेन्टिंग्स में लोगों को घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया जा रहा है। अक्षय तृतीया पर भी ऐसे चित्र बनाकर लोगों से पतंगबाजी नहीं करने का आग्रह किया गया था।
विप्र फाउंडेशन का आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान सम्पन्न
बीकानेर, (samacharseva.in)। विप्र फाउंडेशन का कोरोना महामारी नाशक विशेष अनुष्ठान मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस चार दिवसीय दुर्गा सप्तशती में महामारी नाशक मंत्र के देशभर में एक करोड़ जाप किए गए।
बीकानेर जिले में संकल्पित 11 हजार 868 माला के रुप में 12 लाख 81 हजार 744 मंत्रो का जाप पुरा करते हुए आद्य शंकराचार्य जयंती पर्व पर पुर्णाहुति की गई। प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि विफा ने परशुराम जयंती से आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान का शुभारंभ किया था। लोगों ने घरों में बैठ मंत्रोजाप किया।
कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र सारस्वत, विफा युवा मंच के प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा, जिलाध्यक्ष धनसुख सारस्वत, वीसीसीआई प्रभारी सीए सुधीर शर्मा, महामंत्री गोपाल जोशी, महिला अध्यक्ष आशा पारीक, युवा अध्यक्ष दीपक जोशी, पश्चिम प्रभारी राजकुमार व्यास, सुरेंद्र चूरा, सुनील तावनियाँ, सुभाष सारस्वत, आनंद पारीक, दिनेश जस्सू, कैलाश कठातला, भगवान देव सारस्वत, महेश प्रकाश सांखी, मीना आचार्य, पार्षद सुधा आचार्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।
घरो में रहें नोखावासी – कलक्टर
बीकानेर, (samacharseva.in)। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को नोखा के हियादेसर मार्ग पर रिसोर्ट में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां देसलसर गांव के 34 लोगों का राजकीय क्वॉरेंटाइन किया हुआ है।
गौतम नोखा के पास चरकडा गांव के बस स्टैंड पर रुके। यहां उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को लॉक डाउन नियमों की पालना करने व घरों में रहने की अपील की। यहां नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने प्रवासी राजस्थानियों को लाने की बात रखी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रमेश देव ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्याम बजाज आदि उपस्थित रहे।
क्वॉरेंटीन सेंटर से 7 लोगों को किया डिस्चार्ज
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संक्रमित सात लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद मंगलवार को क्वॉरेंटीन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें 7 से 5 लोग स्थानीय नागरिक हैं उन्हें 14 दिनों तक अपने घरों में आइसोलेशन में बने रहने की हिदायत के बाद घर भेज दिया गया।
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. एस. राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा इन लोगों को विदाई देने के लिए क्वॉरेंटीन सेंटर पहुंचे। गौतम ने इन सभी से चिकित्सकीय परामर्श की पूर्ण अनुपालना करते हुए घरों में बने रहने की भी अपील की। वहीं स्वस्थ्य हुए 2 अन्य लोग दूसरे राज्य के निवासी होने के कारण उन्हें राजकीय क्वॉरेंटाइन में ही रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि सभी सातों मरीजों की पूर्व में पीबीएम अस्पताल में उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने से लेकर अब तक (14 दिन) इन्हें राजकीय क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। इसके बाद इनका दोबारा सैंपल लेकर जांच किए जाने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव होने पर इन्हें यहां से डिस्चार्ज किया गया है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण के 37 मामले आए थे जिनमें से एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि 36 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है।
प्रत्येक वार्ड में रखेंगे एक-एक लाख रुपये की राशन सामग्री – सिद्धि कुमारी
बीकानेर, (samacharseva.in)। विधानसभा क्षेत्र बीकानेर (पूर्व) की विधायक सिद्धि कुमारी ने कोविड -19 की असामान्य परिस्थितियो से निपटने हेतु अपने विधानसभा क्षेत्र में जरूरूत मंद लोगो के लिए आवश्यक खाद्य एवं राशन सामग्री वितरण के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधिकोष से 31 लाख रूपये इक्तीस लाख की स्वीकृति जारी की है।
विधायक सिद्धिकुमारी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र बीकनेर पूर्व में इक्तालीस (41) वार्ड आते है। जिनमें जरूरतमंद लोगो के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण हेतु 10 लाख रूपये की स्वीकृति पहले जारी की गई थी। अब 31 लाख रूपये की ओर स्वीकृति जारी होने से कुल इक्तालीस 41 लाख रूपये की खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा।
विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के इक्तालीस वार्डो का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भुखा ना रहे इसीलिए प्रत्येक वार्ड में एक-एक लाख रूपये की खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा।
बीकानेर ईसीएचएस में जारी है पूर्व सैनिकों का इलाज
बीकानेर, (samacharseva.in)। लॉकडाउन व कर्फयू जैसी परिस्थितियों में भी भारतीय सेना ने अपने बीमार पूर्व सैनिकों के इलाज की पूरी व्यीवस्थास की है। बीकानेर में पूर्व सैनिकों का इलाज छावनी सीमा के भीतर ना किया जाकर दुर्गादास सर्किल के पास के आर्मी गेट के पास किया जा रहा है। यहां एक शिविर लगाया गया है।
यहीं पर उन सैनिकों को दवा भी उपलब्धय कराई जा रही है जिनका काफी समय से बीपी, शुगर आदि का इलाज चल रहा है। इस आर्मी गेट पर पूर्व सैनिकों के लिये भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) की ओर से नियमित कैंप लगाया जा रहा है। यहां डॉ. आलोक भाटी मरीजों की जांच कर रहे है। उनके साथ नर्स सुनयना कुमारी (सुनीताजी), एम्बू लेंस ड्राइवर नाइक बाबूराम मरीजों की सेवा में जुटे हैं।
पिछले लगभग 10 दिनों से ये कैम्पल यहां लगाया जा रहा है। साथ ही सेना की ओर से उन पूर्व सैनिकों से भी संपर्क किया जा रहा है जिनकी इलाज पहले से चल रहा था। उनको आगे की दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां नियमित रूप से लगभग 30-35 मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं। बहुत से संपर्क भी कर रहें हैं।
ये है ईसीएचएस
ईसीएचएस भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों के लिए बनी हेल्थ स्कीम है जिसमें पूर्व सैनिक और उनके परिवार वालों को मिलाकर करीब 54 लाख लाभार्थी हैं। हर साल इसमें करीब 2 लाख नए लाभार्थी जुड़ जाते हैं। एनडीए सरकार द्वारा अप्रैल, 2003 में शुरू की गई ईसीएचएस योजना 54 लाख पूर्व सैनिकों, पेंशनरों, उनके आश्रितों और कुछ अन्य श्रेणियों के पूर्व सैनिकों को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराती हैं।
देशभर में स्थित 425 ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक
ईसीएचएस की सेवाएं देशभर में स्थित 425 ईसीएचएस पॉलिक्लिनिकों, अधिसूचित पैनल वाले 2500 से ज्यादा निजी अस्पतालों और सभी सरकारी अस्पतालों में कुछ शर्तों पर उपलब्ध होंगी। ईसीएचएस योजना में पूरा अंशदान एक बार में देने के नियम से सैनिकों की विधवाओं को छूट दी गई है।
प्रेस फोटोग्राफी के इतिहास पुरूष थे मदनगोपाल बिस्सा – हर्ष
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर प्रेस फोटोग्राफी के इतिहास पुरूष के रूप में अपनी पहचान रखने वाले स्व मदनगोपाल बिस्सा के कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपनी फोटोग्राफी से प्रेस फोटाग्राफी में नये आयाम स्थापित किये। ये उद्गार एडवोकेट एस एन हर्ष ने बिस्सा की 15 पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया के जरिये भेजे अपने संदेश में व्यक्त किये। हर्ष ने कहा कि बीकानेर में 1957 में मॉडर्न स्टूडियो की स्थापना की।
जिसके माध्यम से अपने छायाचित्रों को प्रकाशित कर देश भर में अपनी अमिट छाप छोड़ी। इस मौके पर मोबाइल पर भेजे अपने संवेदना संदेशों में बीकानेर प्रेस क्लब, इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद, एपीआईथ्री, राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग, राजीव यूथ क्लब, बीकानेर फाउण्डेशन, प्रज्ञालय, मुक्ति संस्थान, भल्ला फाउण्डेशन, धरणीधर पर्यावरण चेतना समिति के पदाधिकारियों के अलावा साहित्य जगत, राजनीति क्षेत्र,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बिस्सा को श्रद्वासुमन अर्पित कि ये।
इस दौरान बिस्सा की धर्मपत्नी सरला देवी ने बताया कि अगले साल राज्य स्तरीय पुरस्कार की घोषणा जल्द ही की जाएगी। सम्मान स्वरूप पांच हजार रूपये नकद, चांदी का मैडल, शॉल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र दिया जाएगा।
एक लाख की सहायता राशि का चैक कलेक्टर को सौंपा
बीकानेर, (samacharseva.in)। सुशीला-केशव सेवा संस्थान ने प्रधानमंत्री राहत फंड के लिये एक लाख रु. की सहायता राशि का चैक मंगलवार को कलक्टर कुमारपाल गौतम को सौंपा।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. के. डी. शर्मा, सचिव लीलाधर खत्री, डॉ अजय कपूर एवं ओमप्रकाश घारू उपस्थित रहे। डॉ. अजय कपूर ने बताया कि यह राशि संस्थान के अध्यक्ष डॉ. के. डी. शर्मा ने अपनी पेंशन की बचत से एकत्रित कर दी है।
कमजोर वर्ग के लोगों को 2 रुपये किलो मिले गेहूं
बीकानेर, (samacharseva.in)। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कमजोर वर्ग के लोगों को कोरोना संकट के दौरान दो रुपये प्रति किलो गेहूं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
अपने पत्र में सुराणा ने लिखा है कि देशभर में एफसीआई के गौदामों में गेहूं भरा हुआ है। यह गेहूं इस्तेमाल नहीं किया गया तो खराब हो जाएगा। सुराणा के अनुसार लॉकडाउन में हर जरूरतमंद कमजोर वर्ग अजा-जजा ओब, ओबीसी तथा निम्न आय वर्ग के दैनिक मजदूरी करने वाले अन्य लोगों की हालत बहुत ज्यादा खराब है।
उनके पास 15-20 दिनों से ज्यादा का राशन नहीं होता है। ऐसे में उन्हें 2 रुपये किलो गेहूं उपलब्ध कराया जाना चाहिये। सुराणा ने बताया कि अब गेहूं की नई बंपर पैदवार भी बाजारों में आ चुकी है। केंद्र सरकार को समर्धन मूल्य दिलाने के लिए सरकारी खरीद भी करनी होगी।
बीकानेर आने के लिए श्रमिकों को ई-मित्र केन्द्र पर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
बीकानेर, (samacharseva.in)। राजस्थान के श्रमिक जो देश के अन्य प्रान्तों में निवासित हैं और वे लॉकडउन के कारण बीकानेर नहीं पहुंच पा रहें है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा बीकानेर लाने की व्यवस्था कर रही है।
उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल ने बताया कि जो श्रमिक बीकानेर आना चाहते हैं,उन्हें ई-मित्र केन्द्र पर पहले ई-मित्रडॉटराजस्थानडॉटजीओवीडॉटइन प्लेट फार्म पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन करवाने में कोई समस्या आती है, तो वे टोल फ्री नम्बर 180018086127 पर जानकारी ले सकते हैं।
जैसे ही श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन होगा, आने वाले दिनों में राज्य सरकार उन्हें बुलाने की व्यवस्था करेंगी।
कोरोना रोकथाम में दिये 51 लाख रु.
बीकानेर, (samacharseva.in)। भाजपा नेता व बीकानेर ईस्ट क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने कोरोना महामारी के रोकथाम के लिये विधायक कोटे से 51 लाख रुपये उपलब्ध कराये।
इस राशि से पीबीएम अस्पताल में 30 लाख रुपये की सहायता से कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिये 50 इंफ्यूज़न पंप, 70 क्लोस्ड सूक्शन युनिटस तथा चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करवाई।
विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि इसके अलावा कोटे की राशि से 10 लाख गोशाला में चारे के लिए, 10 लाख रुपये राशन सामग्री, एक लाख रुपये मास्क सेनेटाइजर खरीदे गए।
गृहरक्षा प्रशिक्षण केंद्र को सैनिटाइजर मशीन
बीकानेर, (samacharseva.in)। होमगार्ड जवान सुरेश कुमार सहित धनंजयपाल, श्रवण स्वामी, गणेश स्वामी एवं ब्रिज गोपाल ने होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर को सैनिटाइजर मशीन भेंट की। कमांडेंट गणपत सिंह नरूका ने मशीन का उद्घाटन किया।
इस मौके पर हॉट स्पॉट एरिया में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किए गए। कार्यक्रम में कंपनी कमांडर धर्म सिंह बांकावत, चंद्र सिंह, प्लाटून कमांडर अमर सिंह, वेद प्रकाश, ओमप्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी गौरी शंकर, कनिष्ठ लेखाकार अंगद सांखला, कनिष्ठ सहायक लाल खान आदि उपस्थित रहे।
तंबाकू उत्पाद विक्रेता प्रतिष्ठानों का किया सर्वे
बीकानेर, (samacharseva.in)। लॉकडाउन में तंबाकू उत्पादों समेत प्रतिबंधित उत्पादों की कालाबाजारी होने की खबरों के बाद सक्रिय हुई सेल टैक्स विभाग की टीमों ने मंगलवार को कोटगेट और फड़बाजार की कई नामी फर्मो के प्रतिष्ठानों में सर्वे कार्यवाही कर जांच पड़ताल की।
कार्यवाही टीम ने कोटगेट स्थित मानमल भंवरलाल नामक किराना फर्म तथा विजय पान भंडार नामक फर्म में सर्वे किया और माल का रिकॉर्ड चैक किया। इसके बाद टीम ने फड़ बाजार में भी एक किराना और तंबाकू उत्पादों की फर्म में सर्वे कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल प्रतिष्ठानों में मौजूद माल को रिकॉर्ड में लिया गया है।
इसका मिलान किया जायेगा। गड़बड़ी पाई जाने पर जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जायेगी। वहीं मीडिया से अन्य फर्मों के बारे में पूछे जाने पर सेल टैक्स अधिकारियों ने बताया कि कालाबाजारी करने वाली फर्मों को चिन्हित कर लिया गया है।
अपराध / दुर्घटना समाचार
जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा बलात्काअर का आरोपी राजू
बीकानेर, (samacharseva.in)। एससी-एसटी कोर्ट बीकानेर ने एक दलित महिला से बलात्कातर के आरोपी राजू को न्यानयिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है। श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने सात माह से फरार राजू को सोमवार 27 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया था। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि राजू की गिरफतारी के लिये अनेक बार दबिश दी गई। आखिरकार रविवार 26 अप्रैल की रात को राजू को अरेस्टी कर लिया गया।
इस मामले में पीड़िता ने गत वर्ष 21 सितंबर श्रीडूंगरगढ थाने में उपस्थि होकर पुलिस को बताया था कि आरोपी श्रीडूंगरगढ में गांव लिखमादेसर के निवासी राजूनाथ सिद्ध पुत्र मोहननाथ राजूनाथ ने उसके पति के घर पर ना होने का नाजायज फायदा उठाते हुए गत वर्ष 16 सितंबर की रात को 9.30 बजे घर में घुस गया था। पीडिता के अनुसार आरोपी ने उसके मुहं में कपड़ा ठूंस उससे जबरन दुष्कउर्म किया। पीड़िता के अनुसार उसका पति मजदूरी के लिये गांव से बाहर गया हुआ था। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 458,376 तथा 3 एससी एसटी एक्ट मे मामला दर्ज किया गया।
तत्कालीन आरपीएस प्रवीण सुण्डा आरपीएस व तत्कालीन सीओ श्रीडूगरगढ द्वारा मामले की जांच की गई। अनुसंधान से आरोपी राजुनाथ के विरूद्व जुर्म प्रमाणित पाया गया। इसी दौरान आरोपी राजू गिरफतारी के भय से फरार हो गया। राजू की गिरफतारी के लिये सीओ श्रीडूंगरगढ धर्मा राम गिल्ला के निर्देशन तथा श्रीडूंगरगढ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में हैड कांस्टेमबल सुरेन्द्र कुमार, कांस्टे बल कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, जगदीश कुमार, लूणाराम, योगेश अमित कुमार, चालक सोमवीर, भागुराम, रामनिवास की टीम ने आरोपी को पकड लिया।
ट्रांसपोर्ट कंपनी से तंबाकू उत्पादों की खेप बरामद
बीकानेर, (samacharseva.in)। लॉकडाउन अवधि में तम्बाकू पदार्थों का परिवहन करने के आरोप में बीछवाल थाना पुलिस तथा जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही कर टांसपोर्ट नगर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में दबिश देकर मौके पर पांच लाख रुपये कीमत के तानसेन गुटखों के पैकेट बरामद किये हैं।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी बलदीप सिंह को हिरासत में लिया है। बीछवाल थानाधिकारी ने बताया कि यह खेप बीकानेर की नामी फर्म बाबा रामदेव पान भंडार के जरिये ट्रांसपोर्ट कंपनी पहुंचाई गई थी जो दूसरे जिलों में भेजी जानी थी। संयुक्त कार्रवाई की इस टीम में कार्यवाही जिला स्पेशल टीम प्रभारी रमेश सर्वटा व एएसआई गुरमेल सिंह शामिल थे।
पांच लडकों ने सफाई कर्मी को पीटा, रुपये मांगे
बीकानेर, (samacharseva.in)। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने नगर निगम के सफाई कर्मचारी कपिल वाल्मीकि पुत्र श्यामलाल के साथ मारपीट करने पर 5 अज्ञात लडकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रविवार देर रात हुए इस हमले में निगम कर्मी कपिल घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीडि़त कपिल ने पुलिस को बताया कि उसकी ड्यूटी रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट में थी। रविवार रात 9 बजे ड्यूटी से घर जा रहा था। इसी दौरान आईटीआई चौराहे पर पीछे से आई एक जीप ने उसे जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। उसने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर पांच लडक़े खड़े थे। उन लडक़ो ने उससे रुपए मांगे। उसके पास रुपए नहीं थे तब आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी।
ट्रांसपोर्ट कंपनी से तंबाकू उत्पादों की खेप बरामद
बीकानेर, (samacharseva.in)। लॉकडाउन अवधि में तम्बाकू पदार्थों का परिवहन करने के आरोप में बीछवाल थाना पुलिस तथा जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही कर टांसपोर्ट नगर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में दबिश देकर मौके पर पांच लाख रुपये कीमत के तानसेन गुटखों के पैकेट बरामद किये हैं।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी बलदीप सिंह को हिरासत में लिया है। बीछवाल थानाधिकारी ने बताया कि यह खेप बीकानेर की नामी फर्म बाबा रामदेव पान भंडार के जरिये ट्रांसपोर्ट कंपनी पहुंचाई गई थी जो दूसरे जिलों में भेजी जानी थी। संयुक्त कार्रवाई की इस टीम में कार्यवाही जिला स्पेशल टीम प्रभारी रमेश सर्वटा व एएसआई गुरमेल सिंह शामिल थे।
Share this content: