×

बीकानेर में ट्रेन दुर्घटना–बीस मिनट में पहुंच गई एक्‍सीडेंट रिलीफ ट्रेन !

Train accident in Bikaner – Accident relief train reached in 20 minutes!

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर में ट्रेन दुर्घटना–बीस मिनट में पहुंच गई एक्‍सीडेंट रिलीफ ट्रेन !, बीकानेर के लालगढ़ क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक्‍सीडेंट रिलीफ ट्रेन मात्र 20 मिनट में दुर्घटना स्‍थल पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) तथा स्‍थानीय एजेन्सियों ने आपसी समन्‍वय से ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को ट्रेन की खिड़कियां व छत काटकर बाहर निकाला। वास्‍तव में तो यहां कोई दुर्घटना नहीं हुई थी। यह बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन यार्ड में यह रेल दुर्घटना पर राहत व बचाव कार्य का मॉक ड्रिल था।

रेल दुर्घटना के समय राहत और बचाव कार्य को कितनी तेजी से किया जा सकता है इसका परीक्षण किया गया। मॉक ड्रिल से यह सुनिश्चित किया गया कि दुर्घटना की सूचना पर जो निर्धारित प्रक्रिया है उसका पालन हो रहा है या नहीं अथवा इसमें क्या सुधार या बदलाव करने की आवश्यकता है।

यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) अजमेर की छठी बटालियन के समन्वय के साथ किया गया। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, सेना तथा निजी अस्पतालों ने भी राहत और बचाव कार्य के मॉक ड्रिल में सहयोग किया।

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, एनडीआरएफ के कमांडेंट योगेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमिंदर कौर, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना,

रेलवे अस्पताल, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, यांत्रिक आदि विभागों के कर्मचारी तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवान सकिय रहे।

Train-accident-in-Bikaner-–-Accident-relief-train-reached-in-20-minutes-1-300x158 बीकानेर में ट्रेन दुर्घटना–बीस मिनट में पहुंच गई एक्‍सीडेंट रिलीफ ट्रेन !
Train accident in Bikaner – Accident relief train reached in 20 minutes!-1

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!