78 नये संक्रमितों सहित कुल हुए 2635, बीकानेर में हर चौक-चौबारे पहुंचा कोरोना
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में रविवार देर शाम तक आये 78 नये कोरोना संक्रमितों सहित अब जिले में कुल संक्रमित 2635 हो चुके हैं। रविवार देर शाम पौने आठ बजे आई पांचवी रिपोर्ट में 14 और लोग संक्रमित बताये गए।
इससे पहले शाम पौने छह बजे आई चौथी रिपोर्ट में 13 संक्रमित, इससे पूर्व शाम 5.20 बजे आई रिपोर्ट में 25, शाम 4.15 बजे 23 तथा रविवार दोपहर बाद 2.05 बजे आई पहली रिपोर्ट में कुल 3 लोग पॉजिटिव बताये गए। शनिवार तक कुल 2557 संक्रमित थे।
शनिवार तक कुल 1828 लोग ठीक हो जाना बताये गए। जबकि कोरोना संक्रमण से शनिवार तक कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभिन्न गली-चौक-मोहल्ला के संक्रमित
रविवार को रिपोर्ट हुए कोरोना संक्रमित डागा चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, किकाणी व्यासों का चौक, बेगानी चौक, भट्डों का चौक, मूंधड़ा चौक, मोहता चौक, आचार्यो का चौक, सुराणों का मौहल्ला, बागड़ी मौहल्ला, तेली लोहारों का मौहल्ला, सुरदासाणियों गली, मरोठी सेठिया मोहल्ला, माजीसा बास, हनुमानहत्था, चौतीना कुंआ, फड़ बाजार, रानी बाजार, बडा बाजार जस्सोलाइ तलाई क्षेत्र के हैं।
अन्य प्रमुख स्थलों के संक्रमित
जस्सुसर गेट के अंदर व बाहर, नत्थुसर गेट, नया शहर टंकी के पीछे, हल्दीराम फैक्ट्री के पीछे, पुष्करणा भवन के पास, कोठारी हॉस्पीटल के पास, चुंगी चौकी, जैन गर्ल्स कॉलेज, उस्ता बारी के अंदर, क्षेत्रों छबीली घाटी के नीचे, एम.एम.स्कूल, गंगाशहर, खेतेश्वर मंदिर, व नापासर, क्षेत्र से रिपोर्ट हुए हैं।
कॉलोनियों के संक्रमित
रविवार को रिपोर्ट हुए कोरोना संक्रमित बापू कॉलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, पवन पुरी कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती के हैं।
Share this content: