आग की भेंट चढ़ा टायर का गोदाम, लाखों का हुआ नुकसान
बीकानेर, (समाचारसेवा)। आग की भेंट चढ़ा टायर का गोदाम, लाखों का हुआ नुकसान, आग की भेंट चढ़ा टायर का गोदाम, लाखों का हुआ नुकसान, बीकानेर में रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट गली के कोने की एक टायर की दुकान व गोदाम में गुरुवार सुबह आग लग गई। इस आग से लाखों रुपये के टायर धू-धू कर जल गए।
पूरा बाजार व आसपास का क्षेत्र सफेद व काले धुएं के गुबार से अट गया। आग की सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपचंद व कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा सहित अग्नि शमन दल के अधिकारी-कर्मचारी दल-बल सहित मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक सूचनाओं में आग लगने का कारण मंगलवार देर रात से तथा बुधवार दिनभर हुई बारिश में गोदाम में शोर्ट सर्किट होने को बताया जा रहा है।
गुरुवार की सुबह क्षेत्र के दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो श्री लक्ष्मी आॅटो स्टोर जो कि कानीाराम पेडीवाल की दुकान है उसके पास के गोदाम से धुआं उठता दिखाई दिया। मौके पर भीड़ के रूप में मौजूद हो रहे लोगों में से किसी ने दुकानदार पेड़ीवाल को फोन किया। दुकानदार व उसके कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाने के लिये फायर ब्रिगेड, पुलिस की गाड़िया पानी लेकर पहुंची।
टैंकरों से भी पानी मंगवाया गया। गोदाम में अधिक मात्रा में टायर होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लगा। स्थानीय लोगों ने भी गोदाम की बारियों से गोदाम में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग कम हुई है।
Share this content: