Featured
SAMACHAR SEVA NEWS BULLETIN
bikaner samachar, SAHITYA GATIVIDHI, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in, sanyukt mahasangh, Sapta Shakti Command, Sardar Patel Medical College Bikaner
Neeraj Joshi
0 Comments
गुरुवार 7 मई 2020 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन
बीकानेर में बलात्कार के बाद महिला श्रमिक की हत्या, दो गिरफ्तार
बीकानेर, (samacharseva.in)। गुरुवार 7 मई 2020 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन, बीकानेर में बिहार मूल की एक महिला श्रमिक की बलात्कार के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतका की पहचान के ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका का शव दो दिन पहले नहर में बहकर आया था। मृतका श्रमिक महिला 28 वर्षीय सुनिता को उसकी पहचान वाले दो व्यक्तियों अमीन व हाफिज ने बलात्कार के बाद हत्या की और उसके शव को नहर में फैंक दिया था। उन्होने बताया कि 5 मई को बीछवाल थाने को सूचना मिली थी कि नहर में एक महिला का शव बहकर आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास शुरू किए।
थानाधिकारी मनोज शर्मा ने शव की पहचान बिहार निवासी के रूप में की जो कि बीकानेर के खारा ओद्यौगिक क्षेद्ध के एक पीओपी कारखाने में श्रमिक का काम करती थी और अपनी दो पुत्रियों के साथ खारा गांव में रहती थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका सोमवार 4 मई की रात को खारा में ही मजदूरी का काम करने वाले रावला गांव के निवासी अमीन व यूपी के सिद्वार्थ नगर निवासी हासम के साथ नहरी इलाके में पहुंची थी।
यहां दोनों आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान किसी बात पर उनकी कहासुनी हुई तो आरोपियों ने महिला का गला रस्सी से दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसका शव नहर में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी अमीन जिसके मृतका के साथ अवैध संबंध बताये गए हैं वह मृतका की बेवफाई व अन्य व्यक्तियों से बढ़ते संपर्कों से परेशान था। इसीलिये उसने अपने साथी के साथ मिलकर मृतका सुनीता को सबक सिखाने के लिये उसकी हत्या कर दी।
इस प्रकार आरोपियों तक पहुंची पुलिस
नहर में एक महिला के शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को मोर्चरी में रखवाया और मर्ग दर्ज की। मर्ग की जांच एसआई सुमन शेखावत ने शुरू की। इस बीच एडिसनल एसपी सिटी, सीओ सदर और बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने मामले में छानबीन शुरू की। मृतका की फोटो के आधार पर खारा व अन्य ओद्यौगिक क्षेत्रों में उसकी पूछताछ की गई। तब पता चला कि उक्त महिला का खारा में काम करने वाले एक श्रमिक अमीन से जान पहचान थी। वह उसके यहां आती-जाती थी। पुलिस ने इसी आधार पर मृतका के पहचान वाले व्यक्ति को थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की तो वह खुद ही आरोपी ही निकला, पूछताछ में इसने अपने दूसरे साथी का भी नाम बताया। इस इस प्रकार ये मामला खुल गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे रवींद्रनाथ टेगौर : कामिनी
बीकानेर, (samacharseva.in)। गुरुदेव रवींद्रनाथ टेगौर की 159 वी जयंती पर गुरुवार को कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया के कार्यालय में स्मरण सभा आयोजित की गई। फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक ने कहा कि गुरुदेव टेगौर विनम्रता की प्रतिमूति थे।
फाउंडेशन के सचिव आर.के.शर्मा ने कहा कि रवींद्रनाथ टेगौर की बदौलत भारत देश की पहचान है। प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि रवींद्रनाथ टेगौर की रचनाओं में जीवन जीने की कला और दुखों से निकलने का सार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीलाल सेवग की। सभा में सत्यदेव शर्मा, गणेशदास स्वामी, दुर्गादत्त भोजक, विक्रम सिंह राठौड़, सरोज देवी, कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक, कन्हैयालाल सेवग, गोपाल सुथार, मंजू, सतीश शर्मा, जितेंद्र भोजक, स्वेता, खुश, पुलकित, मानवी, रेखा देवड़ा आदि ने गुरुदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सीएम ने डॉ. कल्ला से पूछा कब आ रहे हो
बीकानेर, (samacharseva.in)। जनस्वास्थ्य एवं अभियात्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि राज्य में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिये फरवरी माह में ही 65 करोड़ रूपये का कंटीन्जेंसी प्लान मंजूर कर सभी जिला कलक्टर्स को 50-50 लाख रूपये की आकस्मिक स्वीकृति के लिए अधिकृत कर दिया है। डॉ. कल्ला गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक के दौरान बीकानेर से जानकारी दे रहे थे।
केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला ने सीएम गहलोत को बताया कि चार अभावग्रस्त जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर एवं हनुमानगढ़ में एसडीआरएफ के तहत पेयजल परिवहन के लिए विशेष निर्देष दिए गए हैं। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं को भी समय पर पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्रमुख सचिव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राजेश यादव ने गर्मियों में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार कार्ययोजना तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल वितरण की स्थिति के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया।
उन्होंने बताया कि नये नलकूप लगाने, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन एवं खराब पंपसेट बदलने के कार्य जिला कलक्टर की अनुशंषा पर किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने गर्मी के मौसम में प्रदेश में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करने और हैण्डपंप एवं नलकूपों की मरम्मत के कार्यों में तेजी लाने को कहा। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन नवीन महाजन, मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा अजिताभ शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बातचीत की समाप्ति पर सीएम गहलोत ने बीकानेर आये डॉ. कल्ला से पूछ ही लिया कब आ रहे हो जयपुर।
बीकानेर की संगीता ने की बड़ी पहल
बीकानेर, (samacharseva.in)। राजस्थानी मोट्यार परिषद् की सदस्या तथा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की राजस्थानी साहित्य की छात्रा संगीता पड़िहार विश्वव्यापी कोरोना महामारी से बचाव के लिये बनने वाले किसी प्रकार के वैक्सीन की जांच के लिये मानव शरीर की आवश्यता पड़ने पर अपने को इस जांच के लिये प्रस्तुत करना चाहती है।
बीकानेर में जस्सूसर गेट क्षेत्र निवासी संगीता ने इस संबंध में बीकानेर कलक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजे पत्र में अपील की है कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये यदि वैज्ञानिकों को किसी परीक्षण के लिये मानव शरीर की आवश्यकता होती है तो वह अपने जीवन का दाव लगाने को तैयार है। संगीता के अनुसार उसने यह निर्णय स्वविवेक से लिया है और लोगो को भी प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया है।
बाहर से आए प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से हो – कुमार
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि बाहर से जो भी व्यक्ति आया है उसके स्वास्थ्य का परीक्षण आवश्यक रूप से हो जाए, इसके लिए जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी स्तर पर नियुक्त चिकित्सकों को जिम्मेदारी सौंपी जाए कि वह अपने अपने क्षेत्र में भ्रकर यह सुनिश्चित करेंगे कि बाहर के जिले से आए प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य का परीक्षण हो गया है और 14 दिन तक उसके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जाए। जो भी व्यक्ति बाहर आता है उसकी सूचना चिकित्सक द्वारा संकलित की जाए और संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक सीएमएचओ को आवश्यक रूप से दी जाए ।
कुमार ने गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वि•ााग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से नोखा में महाराष्ट्र, चेन्नई और तमिलनाडु से बड़ी संख्या में प्रवासी आए हैं इन सभी के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाए और इनको होम क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए भी समय-समय पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामसेवक, पटवारी और राजस्व विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी भ्रमण कर सुनिश्चित करते रहें कि ये सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन में ही है।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक सीएमएचओ द्वारा सारी सूचना एकत्रित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जाए और जिला स्तर पर इस संबंध में पूरी सूचना का संकलन कर तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए।जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिले की नोखा और श्रीडूंगरगढ़ के एंट्री पॉइंट पर जो चेक पोस्ट स्थापित किया हुआ है यहां पर आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाए, साथ ही सभी से होम क्वॉरेंटाइन में रहने का बंध पत्र भी भरवाए जाए।बैठक मैं निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी, आयुक्त नगर निगम खुशाल यादव, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा सहित में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बाहर से आने वालों के लिए स्टेट क्वॉरेंटाइन की भी व्यवस्था हो जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन ना करके स्टेट क्वॉरेंटाइन करना हो उनके लिए स्टेट क्वॉरेंटाइन के लिए कुछ और अतिरिक्त भवनों का चयन किया जाये। भवन की चिन्हिकरण करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि वहां कमरे अधिक हो तथा कमरों में हवा और रोशनी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। 500 जांचे प्रतिदिन की जाए जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में बाहर से आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग इस तरह की कार्य प्रणाली अपनाए, कि प्रतिदिन 500 लोगों का कोराना का परीक्षण हो जाए। बीकानेर मेडिकल कॉलेज में 500 जांच प्रतिदिन हो सकती है और इसकी रिपोर्ट 8 घंटे में आ जाती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा जांचे हों।
समन्वित प्रयासों से जिले को कम्युनिटी स्प्रेड से बचाएं
गौतम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में बीकानेर अब तक काफी हद तक सफल रहा है। रेड जोन से और ओरेंज जोन में बदलने में संदिग्ध के संपर्क की ट्रेसिंग और संदिग्धों की अधिकाधिक जांच और स्टेट क्वॉरेंटाइन रखे जाने से संक्रमण की रोकथाम में काफी मदद मिली। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे से बीकानेर को बचाए रखने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने होंगे तभी इस खतरे को कम किया जा सकता है और लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
गौतम ने कहा कि स्टेट क्वॉरेंटाइन रखे जाने के दौरान लोगों की आधारभूत सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए, गर्मी के मौसम को देखते हुए जो भी आवश्यक सुविधाएं जरूरी हो उपलब्ध करवाई जाए।
भगवान बुद्ध ने दुनिया को दिखायी मानवता की राह
बीकानेर, (samacharseva.in)। भगवान गौतम बुद्ध की जयंती गुरुवार को लोगों ने घरों में रह कर मनाई। रोशनी घर चौराहा स्थित बसपा कार्यालय में भगवान गौतम बुद्ध की जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन कर उनका श्रद्धामयी स्मरण किया।
बसपा युवा नेता मनोज श्रीदेव ने उ कहा कि महामानवतावादी तथागत गौतम बुद्ध ने सत्य, अहिंसा, भाईचारा व मानवता की आदर्श ज्योति को पूरी दुनिया में फैलाकर भारत को विश्व में जगतगुरू का सम्मान दिलाया था। सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि अशिक्षित, उपेक्षित व शोषित वर्ग को उनका उपदेश था अप्प दीपो भव अर्थात शिक्षित बनो, खुद ऊपर उठो व अपना प्रकाश स्वयं बनो।
राहुल श्रीदेव ने कहा कि भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण ये तीनों एक ही दिन अर्थात वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुए। इस मौके पर श्याम सुंदर पन्नू, धानवी श्रीदेव ने भी भगवान बुद्ध को याद किया।
जेल में बजा खतरे का सायरन
बीकानेर, (samacharseva.in)। केन्द्रीय कारागार बीकानेर में गुरूवार की दोपहर एक बजे खतरे का सायरन बजने से कारागार के आस पास इलाकों में हड़कंप सा मचा गया। अचानक सायरन बजने से आस पास इलाके के लोगों लगा कि जेल के अंदर कोई बड़ा घटनाक्रम हुआ है। बीछवाल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जेल में खतरे का यह सायरन रूक-रूक कर दो-तीन मिनट तक बजता रहा है।
इससे कारागार की बैरिकों के बंदियों में भी हलचल सी मची गई। बाद पता चला था कि जेल प्रशासन ने सायरन चैकिंग करने के लिये बजाया था। जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि जेलों में सायरन पिछले काफी अर्से बंद पड़े थे,इनकी चैकिंग के लिये गुरूवार सुबह कारागार मुख्यालय ने तमाम जेल अधीक्षकों को सायरन चैक करने के निर्देश दिये थे।
लू एवं तापघात से बचने के लिए सावधानियां बरती जाए
बीकानेर, (samacharseva.in)। गर्मी बढ़ने के साथ ही लू तथा तापघात के रोगी बढ़ने की आशंका है। इस संबंध में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य (प्रथम) एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉ. लियाकत अली गौरी ने आमजन को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।
डॉ. गौरी ने बताया कि हीट रिलेटेड डिसआर्डर (गर्मी से होने वाली बीमारियां, लू लगना आदि) मरीज के उपचार के लिये अलग से सीजनल वार्ड की व्यवस्था पीबीएम में की गई है, जिसमें आवश्यक दवाएं व वस्तुएं उपलब्ध हैं। डॉ. गौरी ने आमजन को गर्मी जनित रोगों से बचाव के सलाह दी है कि धूप में सूती कपडे से ढ़ककर बाहर निकले, खूब पानी पिये, जहां तक हो सके दोपहर में बाहर ना निकले। एसी व कूलर से एकदम बाहर धूप में ना निकले।
पेय पदार्थों में नीबू शिंकजी एवंम छाछ का सेवन अधिकतम उपयोग करें तथा भूखे पेट बाहर न जाऐ। उन्होंने बताया कि इन बीमारियॉ के ईलाज के लिये मेडीसिन आपातकालीन के पास सीजनल वार्ड में पूरी व्यवस्था की गयी है। डॉ. गौरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण रा’य सरकार के आदेशों की पालना के अंतर्गत लू एवं तापघात पर होने वाली विभागीय संगोष्ठी का आयोजन नहीं किया जायेगा।
अपराध / दुर्घटना समाचार
झोंपड़े में जिंदा जल गया युवक, पिता ने बहु-पोती पर लगाया हत्या का आरोप
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिले के सीमावर्ती खाजूवाला इलाके के चक छह पीएचएम में बुधवार की रात एक ढाणी के झोंपड़े में संदिग्ध हालातों में झुलस जाने से युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद गुरूवार सुबह मौके पर पहुंची खाजूवाला पुलिस ने झुलसे शख्स का शव कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त छह पीएचएम निवासी श्यामलाल कुम्हार के रूप में हुई। वह अपनी पत्नि और बेटी के साथ ढाणी में रहता था।
मौके पर पत्नि और बेटी गैर मौजूद मिलने पर पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुला लिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद सीओ खाजूवाला देवानंद भी घटनास्थल पर पहुंच गये और जांच पड़ताल की। इस मामले को लेकर मृतक श्यामलाल के पिता रामप्रताप कुम्हार हत्या की आंशका जताते हुए श्यामलाल की बहु पुष्पा और उसकी बेटी प्रिंयका के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए श्यामलाल को जिंदा जलाकर उसकी हत्या का केस दर्ज कराया है।
सीआई विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर मौका वारदात से साक्ष्य सबूत जुटा लिये गये है,शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पुष्पा और उसकी बेटी प्रिंयका को निगरानी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कुत्तों ने श्मशान से खींच निकाला मृत शिशु
बीकानेर, (samacharseva.in)। रानी बाजार के पट्टी पेड़ा इलाके में श्मसान घाट में दफन किया गया नवजात शिशु का शव आवारा कुत्तों खोद लाये। उसे नोंचा और खान कॉलोनी के एक मकान के आगे छोड़ गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु के सिर को कब्जे लेने के बाद उसके धड़ की खोजबीन शुरू की।
पुलिस ने इस मामले में खान कॉलोनी निवासी एक युवक के रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर नवजात के सिर को दफन किया। सीआई व्यास कॉलोनी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि कॉलोनी में एक घर के सामने सड़क पर धड़ से अलग शिशु का सिर पड़ा मिला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
Share this content: