×

चोर मोडा, काकू व सागर गिरफ्तार, 6 मंदिरों में की थी चोरी

Thieves Moda, Kaku and Sagar arrested, had stolen in 6 temples

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) चोर मोडा, काकू व सागर गिरफ्तार, 6 मंदिरों में की थी चोरी, कोटगेट थाना पुलिस ने मंदिर सहित शहर में विभिन्‍न स्‍थानों पर चोरी करने के आरोपी बांदराबास निवासी 32 वर्षीय सागर वाल्‍मीकि पुत्र राजकुमार, 18 वर्षीय पुनीत पंडित उर्फ मोडा पुत्र विकास पंडित तथा 22 वर्षीय आकाश पंडित उर्फ काकू को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी गोविन्‍द सिंह चारण ने बताया कि आरोपी चोरों ने गोगागेट क्षेत्र स्थित जबरेश्‍वर महादेव मंदिर सहित शहर के कोटगेट, सदर व गंगाशहर थानों में चोरी की वारदातों में शामिल होना स्‍वीकार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने 24 फरवरी की रात को जबरेश्‍वर महादेव मंदिर में घुसकर मंदिर का दानपात्र तथा अन्‍य सामान चुरा लिया था।

Thieves-Moda-Kaku-and-Sagar-arrested-had-stolen-in-6-temples..-300x175 चोर मोडा, काकू व सागर गिरफ्तार, 6 मंदिरों में की थी चोरी
Thieves Moda, Kaku and Sagar arrested, had stolen in 6 temples..

इसके साथ ही आरोपियों ने गोगागेट इलाके में ही गंगा मईया मंदिर, रानी बाजार में शिवजी मंदिर, करणी माता मंदिर, सदर थाना इलाके के करणी माता मंदिर, गंगाशहर में शिव वैली स्थित महादेव मंदिर से नगदी, छत्र, मूर्तियां, आभूषण, घंटियां, लोटे व अन्‍य सामान चुराना स्‍वीकार किया है।

उन्‍होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ परिवादी राजेन्‍द्र कुमार तिवाड़ी की ओर से दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए उनको अरेस्‍ट किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिये जबरेश्‍वर महादेव मंदिर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। आसपास के मंदिरों पर निगरानी बढ़ाई गई थी।

इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया। जांच अधिकारी एएसआई श्‍यामलाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। इनसे और वारदातें खुलने की संभावना है।

चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम

थानाधिकारी गोविन्‍द सिंह चारण, एसआई प्रो. सुरेश भादू, एएसआई श्‍यामलाल, हैड कांस्‍टेबल औंकार सिंह भाटी, सुनील यादव, सवाई सिंह, कांस्‍टेबल संजय कुमार, विजय कुमार, मांगीलाल, संपतलाल, धारासिंह, लेखराम, सुभाष व सोनू शर्मा शामिल रहे। जानकारी में रहे कि शहर में चोरी की वारदातें बढ़ने पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने एएसपी हरिशंकर यादव व सीओ सिटी दीपचंद के निर्देशन में पुलिस टीम को विशेष रूप से सक्रिय किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!