चौखूंटी की समस्या का नहीं निकला हल, जन समर्थन हेतु सड़क पर उतरे क्षेत्रवासी
केन्द्रीय मंत्री व संभागीय आयुक्त के आश्वासन के बाद भी शुरू नहीं हुए विकास कार्य
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। चौखूंटी की समस्या का नहीं निकला हल, जन समर्थन हेतु सड़क पर उतरे क्षेत्रवासी, चौखूंटी क्षेत्र में सेटेलाइट हॉस्पिटल से नगर निगम भंडार गृह तक बने ओवरब्रिज के बाद से चौखूंटी ओवरब्रिज क्षेत्र के निवासी मूलभूत समस्याओं की बाट जोहते परेशान हो गए हैं।
समस्या समाधान नहीं होने से क्षेत्र के लोग विरोध में अब अब सड़क पर उतर चुके हैं। पहले चरण में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत व जन चेतना संघर्ष समिति चौखूंटी पुलिया बीकानेर के बैनर तले शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती पर महा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद से वाया जिला प्रशासन, राज्य सरकार व केन्द सरकार तक अपनी समस्या पहुंचाने के बाद भी केवल आश्वासन मिले हैं ऐसे में समस्या का हल नहीं निकाले जाने के विरोध में महा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह आंदोलन समस्या समाधान नहीं होने तक अलग अलग रूपों में जारी रहेगा।
लोगों की मांग है कि पुलिया के दोनों और सर्विस रोड को चौड़ा किया जाए। रेलवे लाइन के नीचे से अंडरपास निकाला जाए। खुले व बदबूदार नाले की समस्या का समाधान किया जाए।
जनप्रतिनिधयों व आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट
जन चेतना संघर्ष समिति सदस्यों का कहना है कि हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधयों व आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना है। क्षेत्र के निवासियों का संकल्प है कि क्षेत्र की समस्या का हल नहीं होने तक कदम से कदम मिलाकर हर संभव आंदोलन कर आगे बढ़ेंगे।
क्षेत्र निवासियों के साथ राहगीरों ने भी मांग का समर्थन किया है। समिति सदस्यों का कहना है कि समस्याओं के बारे में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन से आश्वासन मिलने के बाद भी काम शुरू नहीं होना समझ से परे होता जा रहा है।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी ने भी नगर निगम को आयुक्त को समस्या समाधान के संबंध में निर्देश दिये मगर कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ।
महा हस्ताक्षर अभियान में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रांत सचिव मुकेश आचार्य, बीकानेर महानगर अध्यक्ष संपतलाल सोनी, एडवोकेट वेंकट व्यास, मदन सुरोलिया, गिरिराज व्यास, किशोर, सीताराम कुमावत, रामचंद्र, भगवान सिंह हरदा, नीरज सुथार, शरत्चंद्र स्वामी सहित बस्ती निवासियों ने सक्रिय सहयोग किया।
* दो वार्ड, अट्ठारह गलियों के हजारों लोग प्रभावित
क्षेत्र निवासियों का कहना है कि चौखूंटी ओवरब्रिज क्षेत्र में दो वार्ड आते हैं। अट्ठारह गलियां है। लगभग 15 हजार की आबाद है। इस व्यस्ततम बस्ती में ओवर ब्रिज बनने के बाद से विकास ठप है। कभी यहां देशी कृषि औजार व उत्पादों का सबसे बड़ा व्यापारिक क्षेत्र था मगर आज सब उजड़ सा गया है।
रेलवे लाइन के कारण लगने वाले जाम तथा पुलिया के दोनों और सर्विस रोड चौड़ी नहीं होने से व्यापार ठप हो गया है। क्षेत्र में वादे के अनुसार अन्य विकास कार्य नहीं करवाए गए।
* दो भागों में बंट गया क्षेत्र
ओवरब्रिज के कारण चौखूंटी क्षेत्र दो भागों में बंट गया। ओवरब्रिज के नीचे की बस्ती में एक तरफ रेलवे लाइन की दीवार आवागमन को बाधित करती है तो दूसरी तरफ पुलिया के नीचे का संकड़ा रास्ता आम आदमी के लिए दुख का कारण है।
यहां बना नाला कोढ़ में खुजली का काम भी करता है। इस क्षेत्र में बने शमशन घाटों तक पहुंचने के लिए भी मृतक के परिजनों को अत्यंत कष्टदायक परिश्रम करना पड़ता है
* संकरे रास्ते के कारण आपदा राहत कार्य भी संभव नहीं
क्षेत्र में कोई आपदा आ जाए तो आपदा राहत कार्य भी संकरे रास्ते के कारण संभव नही है। फायर ब्रिगेड तथा एम्बूलेंस तक क्षेत्र में नहीं आ सकती।
विद्यार्थियों के लिए विद्यालय वाहन नहीं आ सकता है। क्षेत्र के निवासी निरंतर दुर्घटना की आशंका ग्रस्त हो जीवन जीने के लिए मजबूर है।
* इनका कहना है
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बीकानेर महानगर और जनचेतना संघर्ष समिति ने एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया है। ग्राहक पंचायत का केंद्र व राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन है कि क्षेत्र में रेलवे लाइन के नीचे एक अंडरपास बनाकर शहर के लोगों को रेलवे लाइन के दूसरी तरफ जाने की सुविधा प्राप्त कराई जाए।
साथ ही क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं व्यापार की प्राथमिक आवश्यकताए सुचारू करवाई जाए।
* शिव कुमार व्यास
प्रांत अध्यक्ष
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत
जोधपुर प्रांत
* इनका कहना है
ऐसा लगता है कि चौखूंटी ओवरब्रिज क्षेत्र दो भागों में बंटा हुआ है। लोगों को एक भाग से दूसरे भाग की तरफ जाने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। इस कारण समय भी बहुत ज्यादा लगता है।
भगवान सिंह हाडला
सदस्य
जन चेतना संघर्ष समिति,
चौंखूंटी पुलिया के नीचे, बीकानेर
Share this content: