और मिले 7 संक्रमित 1493 तक पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
मंगलवार शाम तक रिपोर्ट हुए 59 नये पॉजिटिव, घर घर सर्वे जारी
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में मंगलवार शाम तक 59 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट होने के साथ ही बीकानेर में कोरोना संक्रमित रिपोर्ट मरीजों का आंकड़ा 1493 तक पहुंच गया है। बीकानेर में मंगलवार को सुबह की पहली रिपोर्ट में 18 नये पॉजिटिव बताये गए। इसके बाद दूसरी रिपोर्ट में 10, तीसरी रिपोर्ट में 23 तथा चौथी रिपोर्ट में 7 नये पॉजिटिव चिन्हित बताये गए।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल मीणा ने बताया कि मंगलवार को शहर की पुरानी गिन्नानी, शीतला गेट, लाली माई बगेची, चौपड़ा बाड़ी, कुचीलपुरा, पाबू बारी, नत्थूसर गेट, तिलक नगर, कोरिया मौहल्ला नये पॉजिटिव केस सामने आये है। इनमें गंभीर लक्षणों वाले संक्रमितों को कोविड केयर सेंटरों में भेजा जा रहा है। जबकि मामूली लक्षण वालों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि अधिकतर नये पॉजिटिव पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव आये है। फिलहाल नये इलाको से कोरोना संक्रमित नहीं आये है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में अब गिने चुने ही ऐसे इलाके बचे हैं जहां कोरोना संक्रमित नहीं मिल रहे है। इसके अलावा शहर की कच्ची बस्तियां कोरोना से बची हुई हैं। जिन इलाकों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है। उन इलाको के लोग लापरवाही के कारण एक दूसरे के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए है।
इस बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर सर्वे और स्वास्थ्य परीक्षण की मुहिम में जुटी हुई है,लगातार सैंपलिंग भी की जा रही है।
Share this content: