×

सर्वाधिक साफ और स्‍वच्‍छ सरकारी कार्यालय को मिलेगा ईनाम-संभागीय आयुक्‍त

The cleanest and neatest government office will get a reward- Divisional Commissioner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने राजकीय कार्यलयों में साफ-सफाई के निर्देश देते हुए कहा है कि सर्वाधिक साफ सफाई और सौन्दर्यकरण में अग्रणी रहने वाले कार्यालय को 2 अक्टूबर पर सम्मानित किया जाएगा।

बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सिंघवी ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर निगम व नगर पालिकाओं को वार्डों में व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य स्वच्छता को एक स्वभाव और संस्कार के रूप में अपनाना है। उन्‍होंने कहा कि स्वच्छता गतिविधियों में आमजन को भी भागीदार बनाएं।

मुख्य मार्गो, बाजारों से कचरा उठाव सुनिश्चित करने के साथ नालियों आदि की भी सफाई करवाई जाए।  भूमि आवंटन का कार्य 25 सितंबर तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लिया जाए। सिंघवी ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग लीकेज के प्रकरणों को प्राथमिकता से दुरुस्त करवाए।

कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त होने के 24 घंटे के लिए भीतर लीकेज प्रकरण निस्तारित कर दिया जाए। कोलायत क्षेत्र में मलेरिया की अधिक संभावना को देखते हुए इस क्षेत्र में विशेष रूप से अभियान चलाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग प्रस्ताव भिजवाए। बैठक में एडीसी ओमप्रकाश बिश्नोई व अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहे।

तीन दिन में शुरू हों सड़क मरम्‍मत के काम

समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य अगले तीन दिन में प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्र में डीएलबी अवधि में आने वाली सड़कें संबंधित ठेकेदार से तथा अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की विभाग अपने स्तर पर मरम्मत करवाएं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी ,नगर निगम व यूआईटी के साथ-साथ रीको को भी अपने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करवाने के के निर्देश दिए।

भूमि आवंटन कार्य 25 सितम्बर तक हों

बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त  श्रीमती सिंघवी ने कहा कि ऐसी बजट घोषणाएं जिनके भूमि आवंटन राज्य स्तर पर स्वीकृत होने हैं उनसे जुड़े प्रस्ताव 22 सितंबर तक भिजवा दिये जाएं‌।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!