×

तकनीकी संविदा कार्मिक आंदोलन की राह पर

Technical contract personnel on the path of movement

बीकानेर, (samacharseva.in) तकनीकी संविदा कार्मिक आंदोलन की राह पर, तकनीकी संविदा कार्मिकों ने अपनी विभिन्न मांगों के नहीं माने जाने पर सोमवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। पहले ही दिन से बीकानेर के सभी 57 तकनीकी सहायक हड़Þताल पर रहे। आंदोलनकारियों ने सरकार के पूरा दाम-पूरा काम अभियान के बहिष्कार की भी घोषणा की है।

यह आंदोलन तकनीकी (संविदा कार्मिक) महात्मा गांधी नरेगा संध राजस्थान (तकनीकी शाखा) के बैनर तले संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश मीणा के आव्हान पर किया जा रहा है। इसके तहत बीकानेर की सभी पंचायत समितियों से कलेक्ट्रेट पहुंचे आंदोलनकारी कार्मिकों ने सोमवार को कलक्टर नमित मेहता को अपना मांगपत्र सौंपा।

आंदोलनकारी कार्मिक व संघ के प्रदेश प्रवक्ता सोहनलाल हटीला, मदललाल चौधरी, विनोद लालवाणी, संघ की महिला संयोजक विमला चौधरी के अनुसार वर्ष 2008 से वे अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। अब शोषण सहने योग्य नहीं है। संविदा कार्मिकों को समान काम समान वेतन के तहत सम्मानजनक मानदेय मिलना चाहिये।

प्रदर्शन में बीकानेर पंचायत समिति के मदनलाल, रामनिवास, नोखा पंचायत समिति से प्रशांत कुमार, महिपाल, पांचू पंचायत समिति से शंकरलाल, आसिफ उस्ता, कोलायत पंचायत समिति से धर्मवीर, घनश्याम, खाजूवाला पंचायत समिति से रणजीन, विपिन मीणा, श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति से पवन पारीक, शिवलाल, गौरव गर्ग उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!