टैक्स हॉली-डे से होगा प्रदेश का बेहतर विकास – डॉ. कल्ला
बीकानेर, (समाचार सेवा)। टैक्स हॉली-डे से होगा प्रदेश का बेहतर विकास – डॉ. कल्ला, राजस्थान प्रदेश कांग्रस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि बीकानेर सहित प्रदेश के डेजर्ट इलाकों के विकास के लिये टैक्स होली-डे स्कीम को लागू करवाने की सख्त आवयकता है।
https://youtu.be/QjAeuU8vFzs
डॉ. कल्ला गुरुवार रात को जस्सूसर गेट क्षेत्र में एनएसपी कॉलेज के पीछे चांडक हाउस में क्षेत्र के 18 से 25 वर्ष के विधार्थी व युवा उधमियों को संबोधित क रहे थे। डॉ. कल्ला ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का जमाना है।
https://youtu.be/XVM-e3-ZeO8
टैक्स होली डे के समर्थन में वे खुद कई बार मांग कर चुके हैं यदि उनकी तरह ही बीकानेर सहित प्रदेश के जनप्रतिनिधि व वयापारी संगठन एक स्वर में इस मांग को उठायेंगे तो केन्द्र व राज्य सरकार को राजस्थान में उधोग धंधों को बढावा देने के लिये राज्य में पांच साल के लिये टैक्ट होली डे करना पडेगा।
उन्होंने कहा कि डेजर्ट इलाकों के विकास के लिये यहां लगने वाले कारखानों को पांच साल के लिये सभी प्रकार के टेक्स माफ होने चाहिये। डॉ. कलला ने उदाहरण देकर बताया कि उत्तराखंड के मुख्य मंत्री के रूप में श्री नारायण दत्त तिवारी ने अपने राज्य में पांच साल तक टैक्स होली डे रखा।
आज नैनीताल, हरिदवार व देहरादून आदि स्थानों पर कितने उधोग धंधे फल फूल गए हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के पास केन्द्र शासित क्षेत्र दमन व दीव आदि में टैक्स होली डे पांच-पांच साल तक रखे गए थे। उनका विकास हुआ।
युवाओं के सवाल पर डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार आने पर लघु उधोगों की हर संभव मदद दिलाये जाने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा विदेशी निवेश का जमकर विरोध करती थी। आज भाजपा विदेशी निवेश की बडी पक्षधर है।
उन्होंने कहा कि किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति या दल की कथनी व करनी में फर्क नहीं होना चाहिये। उन्होंने बताया कि जीएसटी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह चुके हैं कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आने पर जीएसटी को नेशनलाइज करेंगे।
बीकानेर में विकास के कार्यों के सवाल पर डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर में पेयजल की आवश्यकता की पूर्ती के लिये एक और जलाशय बनाने की आवश्यकता है। वर्तमान के शोभासर व बीछवाल जलाशय भी पांच साल बाद पूरे शहर को पानी सप्लाई करने की क्षमता नहीं रख पाएंगे।
उन्होंने कहा कि एक और जलाशय व पिफल्टर प्लांट बीकानेर में लगाने का प्रयास करेंगे। मेडिकल सुविधाओं के सवाल पर डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर के हार्ट अस्पताल में फीजिशिय तो है कार्डियो सर्जन नहीं है। इसके अभाव में मरीजों को बीकानेर से बाहर जाना पडता है। ऐसे में कार्डियो सर्जन की नियुक्ति करवाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बीकानेर में ड्राईपोर्ट स्थापित करने के लिये भी प्रयास करने की बात कही। पूर्व मंत्री डॉ कल्ला ने कहा कि कांग्रेस राज में बीकानेर में तकनीकी यूनिवर्सिटी खोली गई। उसे वर्तमान सराकर ने बंद कर दिया।
इसके विरोध में सात दिन भूख हडताल की, आज तकनीकी युनिवर्सिटी सरकार को वापस खोलनी पडी। कांग्रेस की सरकार आने पर इस युनिवर्सिटी का विकास किया जाएगा। आज बीकानेर में एमटेक की कक्षायें नहीं हैं। बीकानेर के लोग युवा, उधमी सब सहयोग करेंगे तो शिक्षा जगत में भी बेहतर विकास का प्रयास करूंगा।
बीकानेर में डेयरी सांइस कॉलेज नहीं है, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग का कोर्स नहीं है। सबका मास्टर प्लान सोच रखा है। कांग्रेस की सरकार बनने पर बीकानेर के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी।
Share this content: