×

कम वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे गुरुवार से

survey-of-damage-to-crops-due-to-low-rainfall-from-thursday

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कम वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे गुरुवार से, जिले में वर्षा की कमी के कारण फसलों के खराबे की स्थिति जानने के लिये 2 सितंबर से 10 सितम्बर तक सर्वे करवाया जाएगा।

जिला स्तरीय निगरानी समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई बैठक में एडीएम प्रशासन बलदेवराम धोजक ने जिले में अल्पवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का संयुक्त दल के माध्यम से आंकलन करवाने को कहा।

धोजक ने वर्षा की कमी के कारण फसलों के खराबे की स्थिति की कृषि अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि जिन स्थानों पर खराबा हुआ है वहां सर्वे एवं गिरदावरी की कार्यवाही करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

उप निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि जिले में बारिश नहीं होने के कारण प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत फसलवार प्रस्ताव प्रमुख फसलों के लिए है, जिनमें 50 प्रतिशत से कम उपज होने की संभावना है।

इस सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जिले में सर्वे का कार्य 2 से 10 सितम्बर के मध्य करवाया जाए। ग्वार, मोठ व बाजरा मुख्य फसल में पटवार स्तर पर गठित संयुक्त टीम में कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, पटवारी, गिरदावर व बीमा कम्पनी युनिवर्सल सोम्पो के प्रतिनिधि द्वारा सर्वे कार्य किया जाएगा।

जिन पटवार मण्डलों में 50 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान आंकलित होगा, उन पटवार मण्डलों में बीमित कृषकों को तत्काल राहत प्रदान की जायेगी।  चौधरी ने बताया कि 11 से 25 सितम्बर, 2021 के मध्य जिले में बीमित लगभग 8 लाख कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया जाना है।

जिले में बीमित कृषकों को पहली बार पॉलिसी वितरण किया जाना है। बैठक में अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र चौधरी, सहायक निदेशक डॉ. रामकिशोर मेहरा, उद्यानिकी विभाग के जयदीप दोगने, मुकेश गहलोत, धर्मपाल खीचड, मानाराम जाखड व यूनिवर्सल सोम्पो के स्टेट हेड मान सिंह नेगी, संत कुमार, नितेश राय एवं राजस्व विभाग से इम्तियाज भाटी व कैलाश दान उपस्थित थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!