सोशल मीडिया पर हो रहा है भाषा की शुद्धता का हनन : शालिनी मूलचंदानी

The purity of language is being violated on social media Shalini Moolchandani-2
The purity of language is being violated on social media Shalini Moolchandani-2

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सोशल मीडिया पर हो रहा है भाषा की शुद्धता का हनन : शालिनी मूलचंदानी, राजकीय महाविद्यालय कोलायत की प्राचार्य डॉ. शालिनी मूलचंदानी ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया पर भाषा की शुद्धता का हनन हो रहा है।

The purity of language is being violated on social media Shalini Moolchandani-1
The purity of language is being violated on social media Shalini Moolchandani-1

डॉ. शालिनी बुधवार को आकाशवाणी बीकानेर केंद्र में हिंदी पखवाड़े के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सांबेधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी अस्मिता से जुड़ी भाषा है। पूरे भारत में एकरूपता हिंदी से ही पैदा हो सकती है।

तकनीकी प्रमुख नरेश प्रभाकर ने कहा कि हिंदी का निरंतर विकास हो रहा है, इसके साथ इसमें विकार और भ्रांतिया भी सामने आ रही है। हम सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, तभी हिंदी को और आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक प्रमोद कुमार शर्मा ने किया। हिंदी अधिकारी मीनाक्षी मलिक ने बताया कि 1 से 15 सितंबर तक इसका आयोजन किया जाएगा।

पखवाड़े के दौरान कार्यालय कार्य में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग करने से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। इससे पहले केंद्राधीक्षक जगदीश प्रसाद मीना व अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर पखवाड़े की शुरुआत की कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी रंगलाल बैरवा, राजभाषा सहायक मनोज पारीक मौजूद रहे।