INTERNATIONAL
समाचार सेवा
149 dead, Halloween Festival, hundreds injured, samachar news, samachar seva, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in, Stampede at Seoul, Stampede at Seoul Halloween Festival, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल, सियोल हैलोवीन उत्सiव में भगदड़
Neeraj Joshi
0 Comments
सियोल हैलोवीन उत्सव में भगदड़, अब तक 149 की मौत, सैकड़ों लोग घायल
सियोल, (समाचार सेवा)। सियोल हैलोवीन उत्सव में भगदड़, अब तक 149 की मौत, सैकड़ों लोग घायल, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में ‘शनिवार को हैलोवीन उत्सव के दौरान मची भगदड़ में 149 लोगों की मौत हो गई। 74 शवों को अस्पतालों में भेज दिया गया है, जबकि शेष शवों को सड़कों पर रखा गया है।
इस दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई घायलों की हालत अभी गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है। जानकारी के अनुसार सियोल के हेमिल्टन होटल में हैलोवीन मनाने के लिए कई सेलिब्रिटी जुटने की सूचना थी।
भीड़ सिनेमा व टीवी के सितारों को देखने के लिए संकरी गली में पहुंच गई। उत्सव में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार कोरोनाकाल के बाद से यह पहला मौका था, जब हैलोवीन पर इतनी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी।
सियोल मेट्रोपॉलिटन प्रशासन ने लोगों से अपने घर लौटने का आग्रह किया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने को कहा है।
घटना के बाद 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात कर दिये गए हैं।
स्थानीय मीडिया ने यून के हवाले से बताया कि “सर्वोच्च प्राथमिकता मरीजों को ले जाना और उन्हें बचाना और प्रभावित लोगों को तत्काल चिकित्सा सेवा मुहैया कराना है।
Share this content: