×

सूरसागर की सफाई सामंतशाही का प्रतीक : डॉ. कल्ला

Dr. b.d. kalla

बीकानेरसूरसागर की सफाई सामंतशाही का प्रतीक : डॉ. कल्ला । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि शहर में गत दिनों हुई भारी बारिश से परेशान जनता को राहत देने की बजाया सूरसागर की सफाई को प्राथमिकता देना सामंतशाही का प्रतीक है।

डॉ. कल्ला सोमवार को बारिश के पानी परेशान सुजानदेसर क्षेत्र व कच्ची बस्ती के लोगों से मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार और जिला प्रशासन सूरसागर की चिंता छोड़कर बारिश के पानी से घिरे इलाकों के वाशिन्दों को राहत देने का कार्य शुरू करना चाहिये।

डॉ. कल्ला ने कहा किकिसी पुरा वैभव स्थल के सुधार से पहले जनता का कार्य है और इस तरफ ध्यान पहले देने की प्राथमिकता होनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि जिस जगह कोई रहता नही जी पानी से किसी को नुकसान नही उसको प्राथमिकता देना सामन्तशाही का ही प्रतीक है। डॉ कल्ला ने जलभराव वाले इलाकों के लोगो को आश्वाशन दिया कि वे उनकी हर संभव मदद को तैयार है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि बीकानेर में विगत हफ्ते पहले आयी बारिश का पानी अभी भी रिहायसी इलाको में भरा पड़ा है और लोगो को अपने घर छोड़कर किराए के मकानों मे रहना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जनता से कोई सरोकार नही है। इससे पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और पूर्व काबीना मंत्री डॉ बुलाकिदास कल्ला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार पार्षद नंदकिशोर गहलोत पार्षद हजारी देवड़ा कुंदन प्रजापत मिलन गहलोत नंदूजी गहलोत आदूराम भाटी मनुडसा आचार्य और कांग्रेस के नेता कच्ची बस्तीयो का जायजा लिया।

यहां बारिश के बाद अभी भी पानी पड़ा है और लोगो के जान माल को खतरा है। शहर काँग्रेस नेताओ ने सुजानदेसर श्रीरामसर  वार्ड नंबर 22 ब्राह्मणों का मोहल्ला वार्ड नंबर 23 मेघवालो का मोहल्ला गिनाणी रामपुरा बस्ती बंगलनागर सर्वोदय बस्ती क्षेत्रो का दौरा कर जायजा लिया।

बाद में डॉ बुलाकीदास कल्ला यशपाल गहलोत जावेद पड़िहार के साथ एक शिष्टमंडल जिला कलेक्टर से वार्ता करने पहुँचा और और जलभराव वाले इलाकों की स्थति से अवगत करवाते हुए तुरंत राहत दिलाने की बात कही शिष्टमंडल ने कलेक्टर से यह भी मांग की।

उन्होंने कहा कि जिन घरों को नुकसान हुआ है उन्हें तुरंत मुआवजा मिलना चाहिए साथी ही जिन घरों में पानी भरा है जिसके जार्न बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है उन इलाकों को भी तुरंत सुधारा जाए।

शिष्टमंडल ने सूरसागर की सफाई की प्राथमिकता की जगह इन इलाकों को प्राथमिकता देनेवक कहते हुए जिला कलेक्टर को 1 हफ्ते का समय दिया है अगर अधिकतम 1 हफ्ते में हालात नही सुधरे और मुआवजा नही दिया गया तो एक बड़े जनांदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि उसकी समस्त जिमेवारी जिला प्रशासन की होगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!