आचार संहिता के साये में निकलेगी श्रीराम की झांकी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। आचार संहिता के साये में निकलेगी श्रीराम की झांकी, इस बार के दशहरा आयोजन पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेगी। चुनाव आयोग नहीं चाहता कि दशहरा आयोजन के नाम पर भी चुनाव प्रचार हो।
दशहरा आयोजन के सम्बंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों से साफ कहा है कि दशहरा आयोजन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी झांकी या किसी अन्य कार्य, गतिविधि से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो।
दशहरा उत्सव 19 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर की विभिन्न कमेटियों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा मेडीकल कॉलेज, डॉ करणीसिंह स्टेडियम तथा धरणीधर मैदान में दशहरा कार्यक्रम आयोजित होगा।
जिला कलक्टर ने शोभायात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि झांकियों के मार्ग को भली-भांति देख लिया जाए। झांकियां शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मेडीकल कॉलेज, डॉ करणीसिंह स्टेडियम तथा धरणीधर मैदान पहुंचेगी।
जिला कलक्टर ने इन मार्गों पर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्सव स्थल पर पहुंचने वाली भीड़ के सुचारू आवागमन तथा सुगम यातायात के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिला कलक्टर ने सभी आयोजन स्थलों पर एक-एक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन के पूर्व सम्बंधित अधिकारी स्टेडियम सहित अन्य स्थानों का मौका मुआयना कर सम्बंधित व्यवस्थाएं पुख्ता करें।
समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना की स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस व दवा सहित एक चिकित्सा टीम आयोजन स्थल पर उपस्थित रहेगी।
उन्होंने पेयजल, प्रकाश व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति को निबार्ध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।
दशहरा शोभायात्रा में दिया जाएगा मतदान का संदेश
डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा में झांकियों के माध्यम से इस वर्ष मतदान का संदेश भी दिया जाएगा। दशहरा कमेटियां शोभायात्रा में लगने वाली संचेतन झांकियों में मतदान जागरूकता से जुड़ी एक-एक झांकी तैयार कर लगाएं।
इससे आमजन में मतदान के प्रति संदेश जाएगा और वे मतदान के लिए प्रेरित होंगे। बैठक में बीकानेर दशहरा कमेटी, श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी व धरणीधर दशहरा कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बीकानेर दशहरा कमेटी के संरक्षक अरविंद मिढढा, सदस्य जीतेश अरोड़ा, संजय झाम्ब, कबीर झाम्ब, नरेश कुमार, वीरेन्द्र चावला, श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी के महासचिव सुभाष भोला, संरक्षक गौतमलाल खिवाणी, गिरीशचन्द्र, धरणीधर दशहरा कमेटी के सदस्य नरेन्द्र आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य उपस्थित थे।
Share this content: