श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता 4 सितम्बर को
बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता 4 सितम्बर को, राष्ट्रीय कवि संगम व अखिल भारतीय श्री राम काव्य मंच की ओर से स्थानीय सुदर्शनाकुमारी कला दीर्घा नागरी भण्डार में शनिवार 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे काव्य पाठ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता तीन स्तरों जिला स्तर, प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर होगी। कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय रचनाधर्मी श्री राम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील-सौन्दर्य का वर्णन करते हुए प्रस्तुति देंगे।
स्वरचित कविता प्रतियोगिता में शामिल नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी विषयानुसार किसी की रचना पढ़ सकते हैं। आयोजन के लिये गठित कमेटी में डॉ.कृष्णा आचार्य, मनीषा आर्य सोनी, बाबूलाल छंगाणी, कैलाश टोक, जुगलकिशोर पुरोहित, विप्लव व्यास, मौनिका गौड़, हनुमंत गौड़, संजय आचार्य को शामिल किया गया है।
प्रतिभागी तुलसीदास रचित रामचरितमानस के किसी भी काव्यांश को शामिल नहीं कर सकेंगे।
Share this content: