×

श्रीबालाजी सडक दुर्घटना अपडेट, सडक दुर्घटना में श्रद्धालु सज्‍जन, गोपाल गहलोत, संतोष सहित 12 श्रद्धालुओं की मौत

Shree Balaji Road Accident Update, 12 devotees including devotee Gopal Gehlot, gentleman, Santosh died in road accident

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीबालाजी सडक दुर्घटना अपडेट, सडक दुर्घटना में श्रद्धालु सज्‍जन, गोपाल गहलोत, संतोष सहित 12 श्रद्धालुओं की मौत, बीकानेर और नागौर जिले के बीच मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे बीकानेर-जोधपुर हाइवे पर श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में श्रीबालाजी गोलाई के पास रामदेवरा धाम तथा देशनोक धाम से दर्शन कर वापस लौट रही श्रद्धालुओं की जीप क्रूजर की ट्रेलर से आमने-सामने की हुई टक्‍कर में 7 महिलाओं सहित 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

इस दुर्घटना में मारे गए 8 लोगों के शव राजकीय अस्‍पताल श्रीबालाजी में, 3 लोगों के शव राजकीय अस्‍पताल नोखा में तथा एक म्रतक महिला का शव बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मारे गए लोगों में सज्‍जन, गोपाल गहलोत, संतोष आदि शामिल हैं।

इस हादसे में 8 लोग मौके पर ही मारे गए जबकि 03 लोगों की मौत नोखा अस्‍पताल ले जाते समय हो गई। मारे गए लोग मध्‍यप्रदेश के उज्‍जेन क्षेत्र के निवासी बताये गए हैं। सभी लोग जीप में सवार होकर रामदेवरा दर्शन से लौट रहे थे।

हादसे में 7 घायल श्रद्धालुओं की की हालत गंभीर है। इन सभी को बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल इलाज के लिये भेजा गया। यहां घायलों का इलाज शुरू किया गया। इस दौरान एक घायल महिला की बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर बीकानेर के प्रशासनिक अधिकारी अस्‍पताल पहुंच गए।

हादसे के बाद घायलों को बीकानेर लाने की पूर्व सूचना के चलते यहां इलाज की सारी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं। हादसे की सूचना मिलने के बाद नागौर के सीओ विनोद कुमार सहित श्रीबालाजी थाने का पुलिस जाप्‍ता मौके पर पहुंच गया।

श्रीबालाजी गांव के सरपंच प्रतिनिधि व लोगों ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को निकालने तथा घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने में मदद की। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि यह दुर्घटना ट्रेलर के ओवरटेक करने के कारण हुई।

ट्रेलर नागौर से बीकानेर की ओर जा रहा था। दुर्घटनाग्रस्‍त दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से अलग-अलग करवाकर श्रीबालाजी थाने में रखवाया गया है। दुर्घटनाग्रसत लोगों में दो तीन परिवारों के लोग शामिल हैं जो आपस में रिश्‍तेदार हैं। दुर्घटनाग्रसत गाडी के अलावा अन्‍य रिश्‍तेदार एक और गाडी में सवार थे।

जिनको पुलिस ने दुर्घटना की सूचना देकर वापस मौके पर बुलाकर दुर्घटनाग्रस्‍त लोगों व शवों की शिनाख्‍तगी की। जो जीप दुर्घटना का शिकार हुई है उसमें कुल 12 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होती है जबकि उसमें ड्राइवर सहित 18 लोग सवार थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!