×

छात्रों और युवाओं के लिये अलग से पेश किया जाएगा बजट – गहलोत

Separate budget will be presented for students and youth – Gehlot

मुख्‍यमंत्री ने युवाओं और छात्रों से मांगे बजट सुझाव

बीकानेर, (समाचार सेवा)छात्रों और युवाओं के लिये अलग से पेश किया जाएगा बजट – गहलोत, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कृषि के लिए अलग से बजट पेश किये जाने के बाद अबकी बार छात्रों और युवाओं के लिये अलग से पेश किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री शुक्रवार को बीकानेर में महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, इंडोर स्‍टेडियम व ऑडिटोरियम के लोकार्पण समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों और युवाओं के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।

इसे देखते हुए ही प्रदेश का अगला बजट भी इन्‍हीं को केन्‍द्र में रखते हुए पेश किया जाएगा। इसमें कोई सुझाव देना चाहे तो दे सकते हैं। बजट में क्‍या-क्‍या नवाचार हो, स्‍कीम हो बता सकते हैं।

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को लेकर सरकार संवेदनशील है। खासतौर से अंग्रेजी शिक्षा को बढावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।

अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूलों की संख्‍या बढा दी गई है। इनमें एडमिशन भी लॉटरी से हो रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिभावक इन्‍हें लेकर कितने गंभीर है। इसे देखते हुए ही दस हजार शिक्षकों की भर्ती चल रही है।

स्‍टूडेंटस को प्रोत्‍साहन देने के लिए फ्री कोचिंग दी जा रही है। प्रदेश के करीब दो सौ छात्रों को राजीव गांधी एक्‍सीलेंस एकेडमिक स्‍कीम के तहत शिक्षा के लिए विदेश भेज रहे हैं। गहलोत ने खेल, किसान, स्टूडेंट, बजट, अंग्रेजी शिक्षा, पेपरलीक आदि पर खुलकर अपनी बात रखी। गहलोत ने प्रदेश में खेलों को बढावा देने को लेकर विधायक कृष्णा पूनिया पूनिया की खूब तारीफ की।

उन्‍होंने कहा कि पहला अवसर है जब पदश्री व अर्जुन अवार्डी पूनिया के अनुभव का लाभ स्‍पोर्टस कौंसिल को मिल रहा है। ग्रामीण ओलंपिक का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि इसके माध्‍यम से भी प्रदेश में खेलों को लेकर माहौल बन गया है।

समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला, राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, एमजीएसयू विवि के कुलपति विनोद कुमार सिंह ने भी विचार रखे।

पेपर लीक में सरकार ने दिखाई सख्‍ती

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि देश में पेपर लीक करने वाले कई गैंग बन गए। नौ राज्‍यों में पेपर लीक हुए। हमारे यहां एसओजी ने अच्‍छा काम किया। पेपर लीक में सरकार ने सख्‍ती दिखाई आज वे लोग जेलों में हैं। गहलोत ने कहा कि अब हम उम्‍मीद कर सकते हैं कि भविष्‍य में पेपर लीक नहीं होंगे।

बीकानेर साइक्लिंग में राजस्‍थान का सिरमौर

साइकिल और बीकानेर बीकानेर में संदर्भ में सीएम गहलोत ने कहा कि बीकानेर साइक्लिंग में राजस्‍थान का सिरमौर है। यहां महाराजा करणी सिंह स्‍टेडियम में एक और इंडोर स्‍टेडियम बनाने जा रहे हैं। खेलों को पूरा प्रोत्‍साहन दिया जाएगा।

बारिश ने बचाई खलबली

मुख्‍यमंत्री का बीकानेर में सुबह 11 बजे से लगभग दो बजे तक महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी और बाद में शाम चार बजे डॉ. करणीसिंह स्‍टेडियम में जनसभा का कार्यक्रम घोषित था।

गंगासिंह विवि का कार्यक्रम इंडोर स्‍टेडियम में होने से बारिश से अधिक परेशानी नहीं हुई मगर तेज बारिश से शहर के रास्‍तों में पानी भर जाने तथा शाम चार बजे होने वाली जनसभा में भीड ना पहुंच पाने की पेरशानी स्‍थानीय नेताओं के चेहरों पर दिखी। यह जनसभा बाद में रविन्‍द्र रंगमंच पर करने की सोची गई।

दोपहर में लक्ष्‍मी हैरिटेज में सीएम गहलोत के लिये की गई भोजन की व्‍यवस्‍था में भी बारिश से थोडी परेशानी हुई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!