×

सवाईसिंह राजपुरोहित व आशीष भाट अवैध पिस्‍टल व कारतूसों के साथ गिरफ्तार

Sawaisingh Rajpurohit and Ashish Bhat arrested with illegal pistol and cartridges

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पुलिस के जिला विशेष दल (डीएसटी) तथा व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक संयुक्‍त कार्रवाई में अवैध हथियार के साथ दो लोगों 23 वर्षीय सवाई सिह राजपुरोहीत तथा 22 वर्षीय आशीष भाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इन दोनों बदमाशों के पास से 02 अवैध देशी पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।

Sawaisingh-Rajpurohit-and-Ashish-Bhat-arrested-with-illegal-pistol-and-cartridges-Copy-300x182 सवाईसिंह राजपुरोहित व आशीष भाट अवैध पिस्‍टल व कारतूसों के साथ गिरफ्तार
Sawaisingh Rajpurohit and Ashish Bhat arrested with illegal pistol and cartridges – Copy

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वनी गौतम ने बताया कि आरोपियों ने रविवार 15 सितंबर को एक महिला को उसके घर जाकर पीटा था। पीडिता अब ईलाज के लिये पीबीएम अस्‍पताल में भर्ती है। एसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिये टीमें गठित की गई। हैड कांस्‍टेबल विजयसिंह की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में खेतेश्वर बस्ती में खेतश्वर मंदिर के पास के निवासी 23 वर्षीय आरोपी सवाई सिह राजपुरोहीत पुत्र जगदीश राजपुरोहीत को अरेस्‍ट किया।

उसके पास से एक पिस्‍टल व चार जिन्‍दा कारतूस बरामद किए। एसपी ने बताया कि सवाईसिह राजपुरोहित की पूर्व में भी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस की दूसरी टीम ने हैड कांस्‍टेबल सुरेन्द्र कुमार की अगुवाई में हनुमानगढ़ जिले में संगरिया थाना क्षेत्र के गांव हरीपुरा में रामदेव मंदिर के पास के निवासी आरोपी 22 वर्षीय आशीष भाट पुत्र मदनलाल भाट को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध पिस्‍टल बरामद की।

एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नवीन प्रावधानो के तहत आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है। मुल्जिमो से पृथक से गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों से मिली सूचनाओं के आधार पर भी बीकानेर शहर से ओर भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है।

सचेत-अवैध हथियारो रखने वालो के खिलाफ अभियान

बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान सचेत चलाया गया है। इसी के तहत दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया।

बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम आईपीएस व एएसपी सिटी दीपक शर्मा के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत सदर रमेश एवं शालिनी बजाज सीओ गंगाशहर के निकट सुपरविजन में व्‍यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार तथा जिला विशेष दल (डीएसटी) प्रभारी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया।

आरोपियों का पकड़ने के लिये गठित पुलिस टीम

बदमाश सवाईसिंह राजपुरोहित व आशीष भाट को पकड़ने के लिये जो पुसि टीम बनाई गई उसमें व्‍यास कॉलोनी थानाधिकारी सीआई सुरेन्द्र पचार, एएसआई मांगीलाल, हैढ कांस्‍टेबल विजयसिह, सुरेन्द्र कुमार, रोहीताश भारी, शेरसिह, कांस्‍टेबल ईमीचंद, मुकेश, मनराम, रवि कुमार, हरफुल को शामिल किया गया। जबकि जिला विशेष दल (डीएसटी) टीम में एएसआई रामकरण, दीपक यादव, हैड कांस्‍टेबल महावीर, योगेन्द्र, राजुराम, कांस्‍टेबल करणपाल, लखविन्द्र, देवेन्द्र, सुर्यकुमार शामिल रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!