×

शनिवार 27 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार

bikaner station public park

घर-घर जाकर टीबी रोगियों को दवा उपलब्ध कराये चिकित्सक : मेघवाल

एसपी मेडिकल कॉलेज में हुई टीबी मुक्त बीकानेर संगोष्ठी

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शनिवार 27 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार, केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि देश से टीबी रोग को जड़ से समाप्त करने के लिये चिकित्सकों को चाहिए कि वे मानवीय दृष्टिकोण का ध्यान में रखते हुए घर घर जाकर टी बी के रोगियों को दवा आदि समय-समय पर उपलब्ध करवाते रहें। 

27BKN-PH-1 शनिवार 27 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

मेघवाल शनिवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में टीबी मुक्त बीकानेर पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि 2025 तक भारत टीबी मुक्त हो जाए। उन्होंने बताया कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में 15 लाख 37 हजार रुपए की लागत से बनने वाली टी बी जांच की उच्चतम स्तर की लैब के लिए सांसद निधि कोष से पैसा उपलब्ध करवाया जाएगा, इस धनराशि से आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टीबी मुक्त बीकानेर के लिए सरकार द्वारा तो आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और संसाधन भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, साथ ही और साधन बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हम सभी को विभिन्न भामाशाह और मल्टीनेशनल कंपनियों के संयोग से उनके द्वारा सीएसआर के तहत होने वाले कार्यों के तहत आर्थिक इमदाद भी लेने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संगोष्ठी के दौरान उपस्थित टीबी के तीन मरीजों से बातचीत भी की और उन्हें उपलब्ध होने वाली दवाओं और इलाज के बारे में जानकारी हासिल की।

मेघवाल ने संगोष्ठी में अपने उद्बोधन में कहा कि जनप्रतिनिधि और चिकित्सक के साथ-साथ आम आदमी भी लोगों को यह समझाइश करें कि की टीबी कोई ऐसी बीमारी नहीं है जिसका इलाज संभव नहीं है। टीबी का ईलाज लगातार दवा लेने से हो सकता है, चिकित्सकों को चाहिए कि वे मानवीय  दृष्टिकोण का ध्यान में रखते हुए घर घर जाकर टी बी के रोगियों को दवा आदि समय-समय पर उपलब्ध करवाते रहें। संगोष्ठी में क्षय रोग चिकित्सालय के  विभागाध्यक्ष सीएस मोदी ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि टीबी रोग के इलाज में पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है।

बीकानेर मुख्यालय पर स्थित पीबीएम अस्पताल सहित जिले की सभी पीएससी एवं सीएससी सहित 13 डिस्पेंसरी में टीबी का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में स्थित 20 निजी चिकित्सालय भी टीबी के इलाज में पूरा सहयोग प्रदान कर रहे है।

इस संगोष्ठी में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एच एस कुमार, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एल ए गौरी, अधीक्षक पीबीएम चिकित्सालय डॉ. पी के बेरवाल, डॉ. रंजन माथुर, डॉ गुजन सोनी, जिला क्षय रोग अधिकारी एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष इस संगोष्ठी में उपस्थित थे।

प्रेरणास्पद व्यक्तित्व रहे हैं प्रो. अशोक आचार्य : मकसूद

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रूक्टा के पूर्व अध्यक्ष एवं शिक्षक नेता स्व. प्रो. अशोक आचार्य की तृतीय पुण्य तिथि पर डूंगर कॉलेज के प्रताप सभागार में शनिवार को रूक्टा एवं राजीव गाांधी स्टडी सर्किल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को साम्प्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारा विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई।

27BKN-PH-2 शनिवार 27 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि प्रो. आचार्य एक प्रेरणास्पद व्यक्तित्व रहे हैं। उन्होनें बाबरी मस्जिद प्रकरण के समय प्रो. अशोक आचार्य द्वारा बीकानेर में साम्प्रदायिक सौहार्द के लिये कार्य की सराहना की। समारोह अध्यक्ष व डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने कहा कि प्रो.अशोक आचार्य ने सदैव डूंगर कॉलेज के एक महत्वपूर्ण स्तम्‍भ के रूप में कार्य किया। विशिष्ट अतिथि एस.एन. हर्ष ने कहा कि प्रो. आचार्य ने सदैव निस्वार्थ भाव से समाज हित की बात की।

राजीव गांधी स्टडी सर्किल के जिला समन्वयक डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि प्रो. अशोक आचार्य ने डूंगर कॉलेज में विज्ञान संकाय में स्रातकोत्तर एवं बीकानेर में बंद हुई इंजीनियरिंग कॉलेज को पुन: चालू करवाने में योगदान दिया। संगोष्ठी में रूक्टा के महामंत्री डॉ. वी.के.ऐरी, डूंगर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एन.के.व्यास, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. बजरंग सिंह राठौड़, डॉ. अरविन्द शर्मा तथा डॉ. जयशंकर आचार्य ने भी अपने विचार रखे। सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. राकेश हर्ष ने आभार व्यक्त किया।

हर्षोल्लास से मनाया बृजांग बाबा का जन्मोत्सव

दाऊजी मंदिर व रतन बिहारीजी मंदिर में हुए कई

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जगद्गुरू वैष्णवाचार्य पंचम पीठाधीश्वर गोस्वामी वल्लभाचार्यजी महाराज के सान्निध्य में शनिवार को बीकानेर क्षेत्र के वैष्णवाचार्य बिट््ठल नाथजी बृृजांग बाबा के 20वें और बीकानेर में दूसरे जन्मोत्सव पर दाऊजी मंदिर में सुबह व रतन बिहारीजी मंदिर में शाम को विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में वैष्णवजनों ने हिस्सा लिया तथा बृजांग बाबा को बधाई दी तथा दोनों मंदिरों में विशेष साज सज्‍जा के दर्शन किए।

27BKN-PH-3 शनिवार 27 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

पुष्टीमार्गी वैष्णव समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में दाऊजी मंदिर में राग भोग दर्शन, मार्कण्डेय पूजा, केसर स्रान व नंद महोत्सव उसके बाद वैष्णव महाप्रसाद का आयोजन हुआ। रतन बिहारीजी  मंदिर में शाम हिण्डोला एवं नंद महोत्सव हुआ। गणेश पंचांगकर्ता पंडित राजेन्द्र किराडू के नेतृत्व में 11 वेदपाठी ब्राह्मणों ने मर्कण्डेय ÞÞÞऋषि, हनुमानजी सहित आठ चिरंजीव देवों की वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन   करवाया तथा बाबा के लम्बी उम्र, तेजस्वी व यशस्वी जीवन की कामना की। महिलाओं ने बधाई व मंगल गीत गाए।

जगद्गुरू वैष्णवाचार्य पंचम पीठाधीश्वर गहुोस्वामी वल्लभाचार्यजी महाराज, आचार्य देवकी नंदन बाबा व उनकी माताश्री व गुजरात व कामा से आए व स्थानीय बड़Þी संख्या में वैष्णवजनों ने मंगल भावना व्यक्त की। इस अवसर पर भागवतजी का पाठ, अग्नि होत्र का हवन किया गया तथा पंडितों ने वर्षफल का वांचन किया। हवेली संगीत के गीतों के मुखड़ों की भी प्रस्तुतियां दी गई।

जयमलसर बनेगा कम्प्यूटर साक्षर गांव : कुलपति

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा गोद लिए गांव जयमलसर गांव के पात्र छात्र-छात्राओं के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था कर विद्यार्थियों को कम्प्यूटर साक्षर बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने शनिवार को जयमलसर ग्राम पंचायत भवन में ग्रामवासियों से संवाद के दौरान यह जानकारी दी।

27BKN-PH-4 शनिवार 27 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

गांव के सरंपच पवन रामावत ने कुलपति को गांव की विस्तृत जानकारी दी। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि गांव के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावन स्कूली बालक-बालिकाओं को भामाशाह योजना से जोड़कर लाभान्वित किए जाने के लिए विश्वविद्यालय सहयोगी बनेगा। ग्रामीण जनों ने स्वच्छ पेयजल की समस्या की जानकारी दी। कुलपति ने आश्वस्त किया कि पेयजल स्वच्छता की जांच करवाकर प्रशासन की सहायता से पुख्ता प्रबंध करवाये जायेंगे।

कुलपति प्रो. शर्मा ने ग्रामीणों से शत-प्रतिशत बालिकाओं की शिक्षा, साक्षरता और विद्यार्थियों की खेलकूद प्रवृत्तियां बढाए जाने का आग्रह किया। कुलपति प्रो. शर्मा ने इसके बाद विश्वविद्यालय के पूर्व में गोद लिए गांव डाइयां में सामुदायिक भवन में कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता और नॉडल अधिकारी प्रो. राकेश राव ने गांव में किए गए जल संरक्षण, सौर ऊर्जा और विकास कार्यों से अवगत करवाया।

स्मार्ट विलेज के समन्वयक डॉ. नीरज षर्मा एवं प्रसार षिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. देवी सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।

कांग्रेसजनों ने दी प्रो. आचार्य को श्रद्धांजलि

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व.अशोक आचार्य की पुण्यतिथि पर शनिवार को शहर कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जर्नादन कल्ला ने कहा कि प्रो.अशोक आचार्य ने अपने जीवन काल मे सदा देश की जातीय एकता और अखंडता के लिए आपसी सौहार्द के प्रति कार्य करते रहे। सही अर्थो में वो साम्प्रदायिक सौहार्द के मसीहा थे।

27BKN-PH-5 शनिवार 27 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, मुकेश राजस्थानी, हीरालाल हर्ष, मोहिनी देवी टाक, श्रीलाल व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, महासचिव विक्की चड्ढा, संजय आचार्य, महिला नेत्री शर्मिला पंचारिया, आशा जोशी, पूर्व पार्षद पप्पू गुर्जर, सचिव एजाज पठान, धनसुख आचार्य, जाकिर पठान, प्रवक्ता नितिन वत्सस ने भी अशोक आचार्य को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

महानंद उद्यान में विकसित होगा हर्बल गार्डन

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर के महानंद उद्यान में ‘हर्बल गार्डन’ विकसित किया जाएगा और यहां अश्वगंधा, शतावरी, अर्जुन, तुलसी, वज्रदंती, नीरगुंदी जैसे औषधीय महत्व के पौधे लगाए जाएंगे। संस्था के कृष्णकांत व्यास ने बताया कि  औषधीय पौधे लगाने की शुरूआत सोमवार से की जाएगी। सौरव आचार्य ने बताया कि संस्था सदस्यों ने महानंद उद्यान के एक क्षेत्र को पार्क के रूप में विकसित करने का बीड़ा उठाया है। इसकी शुरूआत शनिवार को हुई।

इस पार्क का रखरखाव संस्था द्वारा किया जाएगा। संयोजक इंजी. अरुण आचार्य ने बताया कि लेंसमैन डॉट नेचर, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही है। इस श्रृंखला में महानंद उद्यान में पौधारोपण तथा पार्क विकास कार्य लिया गया है। समिति के सौरव आचार्य ने बताया कि ‘ग्रीन संकल्प’ अ•िायान के तहत शहरवासियों के जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ जैसे अवसरों पर पौधारोपण की शुरूआत गत सोमवार को गई। इस मुहिम के तहत महानंद उद्यान में अब तक 51 पौधे लगाए जा चुके हैं।

मानवेंन्द्र आचार्य ने बताया कि महानंद उद्यान, चारदीवारी से सुरक्षित है तथा प्रत्येक पौधे को बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि यहां एक हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। वहीं महानंद उद्यान में  सेवानिवृत्त अभियंता शंकर लाल आचार्य ने शनिवार को अपने 75वें जन्मदिन पर महानंद उद्यान में परिजनों के साथ 30 गुणा 60 फिट क्षेत्र में पार्क और छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

महानंद पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष गौरव व्यास ने बताया कि लेंसमैन डॉट नेचर संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शंकर लाल आचार्य और लक्ष्मीनारायण चूरा ने अपने जन्मदिन को खास अंदाज में मनाया। इन सदस्यों द्वारा महानंद उद्यान में जमकर श्रमदान किया गया तथा पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर गणेश आचार्य, जयश्री आचार्य, माधवदास पुरोहित, रविन्द्र हर्ष, शशिमोहन व्यास, विनोद हर्ष, शकुंलता हर्ष, मनोज व्यास, जुगल किशोर आचार्य, मानवेन्द्र आचार्य आदि मौजूद रहे।

कॉलेज विद्यार्थियों ने किया नापासर नापासर ओद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, बी. जे. एस. रामपुरिया जैन कॉलेज जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर के छात्र–छात्राओ ने नापासर ओद्योगिक क्षेत्र का ओद्योगिक भ्रमण किया। नापासर क्षेत्र में चार उद्योगों की कच्चे माल से लेकर अंतिम उत्पाद बनाने तक कि प्रक्रिया को विद्यार्थियों द्वारा समझा गया।

27BKN-PH-12 शनिवार 27 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

इस दौरान विद्यार्थियों ने एल्युमीनियम के द्वारा रेल के पार्ट्स कैसे बनाये जाते है, रोटी बनाने की मशीन, पॉलीमर कूलर की बॉडी तथा धागों से सूती चादर एवं अन्य उत्पाद बनाने कि विधि को जाना। विद्यार्थियों ने विपणन, उत्पादन तथा लेखांकन के बारे में उद्यमियों से जानकारी प्राप्त की।

इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों को व्यावहारिक व सैधांतिक ज्ञान के बारे में अवगत करवाया गया। विद्यार्थियों के साथ गए व्याख्याता मुकेश जोशी व ज्योति रानी ने उद्यमियों का महाविद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया |

गांधीजी की 150वीं जयंती पर भेजे सुझाव

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर सुझाव भेजे है। शेखावत ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में   बापू की जयंती को यादगार बनाने के लिए सरकार द्वारा नियमित आयोजन करने के निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

पत्र में लिखा है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बापू के विचार की जरूरत बढ़ गई है नई पीढ़ी उनको जाने और आत्मसात करे इस दिशा में कुछ करने की आवश्यकता है। शेखावत ने सुझाव दिया है कि राज्य के सभी अकादमिक विश्वविद्यालयों में अहिंसा एवम शांति विभाग की स्थापना की जाए जिससे  इस दिशा में विषद शोध एवम अध्ययन हो सके।

दूसरे सुझाव में लिखा है कि आजादी बाद से ही देशभर में सरकारी दफ्तरों एवम संस्थानों में बापू की तस्वीरें स्थापित की गई थी, पिछले लंबे समय से इन पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण या तो तस्वीरें बहुत पुरानी हो गई है और कई जगह हटा भी दी गई है।प्रतीकात्मक रूप से ही सही बापू की तस्वीर सार्वजनिक स्थानों पर नैतिकता की स्थापना तो करती ही है, निस्वार्थ भाव से राष्ट्र एवम मानवता के लिए कार्य करने की प्रेरणा भी देती है।

शेखावत ने सुझाव दिया है कि सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी दफ्तरों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों, विद्यालयों में विभागाध्यक्षों के कक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बापू की नई तस्वीर स्थापित करने के आदेश जारी कर तस्वीर स्थापित करना सुनिश्चित करवाएं।

भीख मांग रही लावारिश किशोरी को बालिका गृह पहुंचाया

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। चाईल्ड हेल्प लाइन 1098 ने कोटगेट क्षेत्र में भीख मांग रही एक लावारिस किशोरी को बालिका गृह भिजवाया। झारखंड के गांव नवलशाली की निवासी पन्द्रह वर्षीय काजल उर्फ मिश्री ने बताया कि वह कलकत्ता अपने मामा व पिता के पास जा रही थी। गलती से दिल्ली से वह बीकानेर आ गई और पैसे नही होने कारण कोटगेट क्षेत्र में भीख मांग रही थी।

जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना पुलिस ने बदहवाश घूम रही किशोरी काजल से उसकी परेशानी जानी चाही मगर वह पुलिस के सामने कुछ नहीं बोली। इस पर पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन सूचित कर दिया। हैड कांस्टेबल सतीश कुमार के बताया कि मौके पर किशोरी की स्थिति देखकर हाथो हाथ चाईल्ड हेल्प लाईन को कॉल कर दिया।

चाईल्उ हेल्प लाईन कांउसर विजय लक्ष्मी ने किशोरी को अपने प्रयास से बालिका गृह भिजवा दिया। 

रोगों से बचाव के लिये करेगें जागरूक

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के औषध वि•ााग एवं इंडियन रेडक्रॉस बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे- के अवसर पर मेडिसिन विभाग के न्यू ऑपीडी ब्लॉक में प्रात 10 बजे आमजन को हेपिटाइटिस रोग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के उदेश्य से जन चेतना एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

डॉ लियाकत अली गौरी अतिरिक्त प्राचार्य प्रथम एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग ने बताया कि औषध विभाग वर्ष में विभिन्न प्रकार के रोगो पर निर्धारित दिवसों पर  जनचेतना कार्यक्रम करती रही है, जो आगे भी जारी रहेगा। डॉ. गौरी ने बताया कि हमारा मुख्य उदेश्य यह है कि आमजन को स्वास्थ्य संम्बधित बिमारियों के बारे में ज्ञान होना चाहिए।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

उषा जोशी

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक राणेवाला निवासी रतीराम (26) की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राणेवाला निवासी 26 वर्षीय रतीराम छत्तरगढ़ के मुख्य बाजार से बाइक पर सवार होकर जा रहा था।

इस दौरान एक निजी बस ने रतीराम की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रतीराम की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने बस के काच तोड़ दिए। फिलहाल पुलिस ने शव को छत्तरगढ़ सीएचसी में रखवाया है।

bikaner-station-public-park-1 शनिवार 27 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!