×

सरजूदास जी महाराज ने 101 श्रद्धालुओं सहित अयोध्या के लिए किया प्रस्थान

Sarjudas Ji Maharaj left for Ayodhya along with 101 devotees.

विधायक जेठानंद व्‍यास, सिद्धिकुमारी ने भगवा ध्वज दिखा कर श्रद्धालुओं को किया रवाना

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)   सरजूदास जी महाराज ने 101 श्रद्धालुओं सहित अयोध्या के लिए किया प्रस्थान, रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज के नेतृत्व में 101 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या के लिए गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे प्रस्थान किया।

श्रद्धालुओं के इस जत्थे को बीकानेर पश्चिम के विधायक व हिन्‍दूवादी नेता जेठानन्द व्यास, बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। प्रस्थान से पूर्व सरजूदासजी महाराज ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजित हो रहे हैं और जगद्गुरु पद्मविभूषित स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज द्वारा आयोजित 1008 कुंडीय महायज्ञ में बीकानेर से 101 श्रद्धालु यजमान के रूप में शामिल हो रहे हैं।

विभाग संघ चालक टेकचंद बरडिय़ा ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को रामलला विराजित होंगे और 500 वर्षों बाद यह घड़ी हमें सौभाग्य से मिली है। इस अवसर को दीपावली की तरह बेहद उत्साह से मनाना होगा। घर-घर दीप जलाने होंगे, मंदिरों को स्वच्छ करना होगा तथा दीपमाला से रामलला का स्वागत करना होगा।

समारोह में शामिल हुए ये गणमान्‍यजन

कार्यक्रम में श्रीभगवान अग्रवाल, जुगल राठी, विश्व हिन्दू परिषद संरक्षक अशोक पडि़हार, विश्व हिन्दू परिषद सहमंत्री विनोद सैन विभाग, बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह, बजरंग तंवर विभाग महानगर सहसंयोजक, अरविन्दकिशोर आचार्य, मनु सेवग, दिशांत सोनी, मनीष, ऋषिराज, प्रदीप उपाध्याय नीरज अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शिवलाल भाटी, मनोज भाटी, लक्ष्मण भाटी, माणक भाटी, राजू नागौरी, भोमराज भाटी, विनोद जोशी, लक्ष्मण भाटी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बनवारी शर्मा ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!