संगीता बिश्नोई मिस व कुलदीप सोनी बने मिस्टर फेयरवेल
एमजीएसयू इतिहास विभाग की फेयरवेल पार्टी
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। संगीता बिश्नोई मिस व कुलदीप सोनी बने मिस्टर फेयरवेल, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर एमजीएसयू के इतिहास विभाग की बीए ऑनर्स एसएफएस की फेयरवेल पार्टी में संगीता बिश्नोई को कुलदीप सोनी को मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया।
इतिहास विभाग की सह प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जूनियर विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर्स को विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम में छात्रा ऐश्वर्या पुरोहित, रचना तंवर, गुनगुन खत्री, संजना आदि ने नृत्य प्रस्तुतियां दी। मेघा सुथार द्वारा पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
यूट्यूबर अंकिता शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विवि की मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने विद्यार्थियों को संगठित व अनुशासित रहकर अपनी शक्ति का उपयोग करने का आव्हान किया। धर्मेश हरवानी ने पास ऑउट होने वाले विद्यार्थियों से आगे भी संस्थान से जुड़े रहने का आग्रह किया गया।
छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने सभी साथियों को मंच से संबोधित कर एकता का संदेश दिया। फेयरवेल पार्टी के दौरान अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इनमें अटपटी पंक्तियों को दोहराने का खेल, लड़कों के लिए साड़ी बांधो प्रतियोगिता, लड़कियों के लिए मिमिक्री आदि खेल आयोजित किए।
आयोजन में भगवान जोशी, राधेश्याम जाट, अंजू सारस्वत, शुभम आदि का विशेष सहयोग रहा। संचालन हिमांशु ने किया। समारोह में अतिथि शिक्षक डॉ मुकेश हर्ष, सुनीता स्वामी, सुधीर छींपा, जसप्रीत सिंह व डॉ. रितेश व्यास के अलावा विभागीय लिपिक सोनम मीणा आदि शामिल रहे। अतिथि शिक्षक सुनीता स्वामी ने आभार जताया।
Share this content: