×

ब्रह्म बगीचा में हुआ मुक्तिनाथ महादेव का सहस्त्रधारा अभिषेक

Sahastradhara Abhishek of Muktinath Mahadev was done in Brahma Garden

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्तिनाथ महादेव के सातवें पाटोत्सव  के अवसर पर शनिवार को मुक्तिनाथ महादेव का 108 प्रकार की औषधियों का प्रयोग सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया। नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता शिव सत्यनाथ महाराज ने सहस्त्रधारा अभिषेक का शुभारंभ किया।

आचार्य पुजारी बाबा के सानिध्य में बटुक महाराज, संजय ओझा, शिवशंकर, गणेश, आनंद महाराज एवं मुरलीमनोहर पुरोहित युवा विद्वान पंडितो ने पूजा अर्चना  करवाया। इस अवसर पर मुक्तिनाथ महादेव का मेला भरा गया तथा अभिषेक के उपरांत विशेष श्रृंगार एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

Sahastradhara-Abhishek-of-Muktinath-Mahadev-was-done-in-Brahma-Garden1-1-300x185 ब्रह्म बगीचा में हुआ मुक्तिनाथ महादेव का सहस्त्रधारा अभिषेक

महा रुद्राभिषेक में नगर विधायक जेठानंद व्यास,सरजू दास महाराज, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित सपत्नीक, बीकाजी के निदेशक शिवरतन अग्रवाल, ब्रह्म बगीचा ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेडिवाल, सचिव एडवोकेट हीरालाल हर्ष, ट्रष्टी राजेश चूरा, बृजगोपाल जोशी, व्यवस्थापक राजेन्द्र जोशी, शशि मोहन मूधंडा, डॉ. एस.सी.मेहता, पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल।

कन्हैयालाल सोनगरा, मीना सोनगरा, गोपाल  सोनगरा, इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ. मनोज कुडी, रोटरी क्लब अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, एडवोकेट महेंद्र जैन, श्याम देराश्री, पंकज पारीक, शिवकुमार पुरोहित, दिनेश चूरा, रामदेव अग्रवाल, बृजलाल मित्तल, पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा, हजारी देवड़ा, समाजशास्त्री आशा जोशी।

सुखदेव राठी, हरिकिशन जोशी, विजय जोशी, बिन्दू रंगा, सुभाष जोशी, एडवोकेट वीरेंद्र जोशी, योगेश्वर व्यास, मदन मोहन व्यास, शक्तिरतन रंगा, मोहनलाल आचार्य, समाजवादी नेता नारायण दास रंगा सहित सैकड़ो भक्तगण शामिल हुए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!