Home Bikaner Education वेटरनरी विश्वविद्यालय की आर.पी.वी.टी. 20 सितम्बर को बीकानेर जयपुर एवं उदयपुर में

वेटरनरी विश्वविद्यालय की आर.पी.वी.टी. 20 सितम्बर को बीकानेर जयपुर एवं उदयपुर में

बीकानेर, (samacharseva.in)। वेटरनरी विश्वविद्यालय की आर.पी.वी.टी. 20 सितम्बर को बीकानेर जयपुर एवं उदयपुर में, वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्रातक (बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच.) पाठ्यक्रम वर्ष 2020-21 में प्रवेश के लिए राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2020 का आयोजन 20 सितम्बर (रविवार) को किया जाएगा।

आर.पी.वी.टी. के समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि अभ्‍यर्थियों की सुविधा के लिए टेस्ट का आयोजन बीकानेर, जयपुर और उदयपुर शहर के निर्धारित केन्द्रों पर किया जाएगा।

शुक्रवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय फैकल्टी चेयरमैन व अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह की अध्यक्षता में आॅनलाइन बैठक में टेस्ट की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। आर.पी.वी.टी. के समन्वयक ने बताया कि आर.पी.वी.टी. का समय प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक रहेगा।

इसके लिए 54 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गए हैं जिसमें से जयपुर शहर में 14, बीकानेर में 28 एवं उदयपुर में 12 केन्द्र शामिल हैं। दाधीच ने बताया कि सभी अभ्‍यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किये गए हैं। परीक्षार्थियों को प्रात: 8:30 से 9:30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।