Featured
RNB Global University Bikaner
Barberasa, bikaji, bikaner news, bikaner samachar, Boon Collection, Burger Booth, competitions, cooking, dance, Dr. Vikas Sharma of RNB University, drama, Dunes of Rajasthan, Famous artists Priya Andrew, Freedom Cars, frenzy in this fanfare, Kesari, main sponsors, Natural Oil, opportunity to showcase their talent, Rahul Ranjan, RNB Global University Bikaner, samachar bikaner, samachar seva, samacharseva.in, singing, Tea Post, three days of explosion, with full enthusiasm
Neeraj Joshi
0 Comments
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर में तीन दिन तक होगा धूम-धड़ाका
मशहूर कलाकार प्रिया एंड्र्यू , राहुल रंजन, ड्यूनस ऑफ राजस्थान भी रहेंगे मौजूद
बीकानेर, (samacharseva.in)। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर परिसर में तीन दिन तक खूब धूम-धड़ाका होगा। इस धूम-धड़ाके में ना केवल आरएनबी के विद्यार्थी उधम मचायेंगे बल्कि इस में अन्य महाविद्यायों तथा विद्यालयों के विद्यार्थी भी पूरे जोश के साथ अपनी उमंगों-तरंगों का प्रदर्शन करेंगे।
आरएनबी विवि के डॉक्टर विकास शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय का चौथा वार्षिक उत्सव ‘INSPIRE 2019’ आगामी 21 से 23 दिसंबर को मनाया जाएगा। वार्षिक उत्सव में मशहूर कलाकार प्रिया एंड्र्यू , राहुल रंजन, ड्यूनस ऑफ राजस्थान मौजूद रहेंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान डांस, सिंगिंग, कुकिंग, ड्रामा, रोबोटिक्स सहित विभिन्न प्रकार की 34 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को दर्शाने का भरपूर अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव में बीकानेर के अनेक विद्यालय तथा महा विद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे।
डॉ. शर्मा के अनुसार विवि के इस महत्वपूर्ण इवेंट में विश्वस्तर पर मशहूर फर्म बीकाजी, केसरी, फ्रीडम कार्स, बर्गर बूथ, वरदान कलेक्शन, टी पोस्ट, नेचुरल ऑयल, बारबेरासा व रेडियो सिटी 91.1 प्रमुख प्रायोजक होंगे।
कलक्टर ने किया रैन-बसेरों का अवलोकन भोजन की देखी गुणवत्ता
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार रात नगर निगम द्वारा संचालित रैन-बसेरे का अवलोकन किया, साथ ही पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित जनाना अस्पताल के बाहर संचालित रैन-बसेरे को भी देखा। गौतम ने रेलवे स्टेशन के पास संचालित रैन-बसेरे में रह रहे लोगों से बातचीत की और उन्हें दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी देखी।
जब एक वृद्ध व्यक्ति को बताया गया कि जिला कलक्टर स्थिति देखेने के लिए आए हैं, तो उस वृद्ध ने अंग्रेजी में कलक्टर साहब का अभिवादन करते हुए उनको अपने पास ही बुला लिया। जैसे ही गौतम पंहुचे, तो वृद्ध ने हाथ बढ़ाया और जिला कलक्टर से हैण्डशेक करते हुए अपना पूरा परिचय अंग्रेजी में दिया और अपने बारे में बताया कि वह डबल एम.ए. पास है और पहले राजकीय सेवा में थे, मगर परिस्थितिवश अब यहाँ है।
वृद्ध व्यक्ति ने रैन-बसेरे की व्यवस्थाओं की भी तारीफ की। यहीं रह रहे एक तमिलनाडु निवासी ने भी जिला कलक्टर के पास आकर बातचीत की और बताया कि यहाँ रैन-बसेरे में भी घर जैसा ही माहौल है और वो यहाँ पिछले 4 वर्षों से आश्रय लिए हुए है।
उन्होंने तमिलनाडु के बारे में भी काफी बातें जिला कलक्टर को बताई। रैन-बसेरे के संचालक मंगलवार की शाम बने भोजन की गुणवत्ता के बारे में बताने के लिए जब परोसी हुई थाली लाए, तो जिला कलक्टर ने रैन-बसेरे में दिए जाने वाले खाने को चखकर देखा। गौतम ने इसके बाद पीबीएम अस्पताल में चल रहे रैन-बसेरे को भी देखा।
यहाँ वाटर-प्रूफ टैन्ट लगा हुआ था। गौतम ने यहाँ रात-गुजारा करने वाले लोगों को दिए जाने वाले बिस्तर, रजाई आदि को भी देखा। रैन-बसेरे के पास ही रोगियों और उनके परिजनों के लिए गुनगुने पेयजल की लगी स्टाल को भी उन्होंने देखा। उन्होंने रैन-बसेरे के संचालकों और उपस्थित भामाशाहों से बातचीत करते हुए कहा कि पीबीएम अस्पताल में स्थाई रैन-बसेरे का भवन निर्माण करने की संभावनाओं को भी तलाशें।
Share this content: