विजेता तीरंदाजों व कोच का रेसटा ने किया सम्मान
NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर। विजेता तीरंदाजों व कोच का रेसटा ने किया सम्मान, शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की ओर से मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी, धन्नाराम गोदारा व कोच अनिल जोशी का सम्मान किया गया।
रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने तीनों खिलाडियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सलावद ने बताया कि यूरोप के चेक रिपब्लिक में आयोजित पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दिलवाने वाले शिक्षा विभाग में कार्यरत शारीरिक शिक्षक श्याम सुंदर स्वामी व कोच शिक्षक अनिल जोशी व कांस्य पदक विजेता धन्नाराम गोदारा का सम्मान किया गया।
उन्होंने बताया कि भारतीय कंपाउंड टीम के श्यामसुंदर स्वामी व राकेश कुमार की युगल जोड़ी ने फ्रांस को फाइनल मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखकर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
सलावद ने बताया कि भारतीय टीम के प्रशिक्षक रहे शिक्षक अनिल जोशी के नेतृत्व में इस पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी में भारतीय टीम ने 6 मेडल जीते। समारोह में श्याम सुन्दर बिश्नोई, सीताराम डूडी, संजीव कुमार यादव, शिवरतन बिश्नोई, हनुमान शर्मा, एस.एस शर्मा सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे।
Share this content: