×

कृषि विश्वविद्यालय स्तर पर होगी 3600 ग्रेड पे तक की नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती –  कुलपति

Recruitment to non-teaching posts up to 3600 grade pay will be done at agricultural university level - Vice Chancellor

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कृषि विश्वविद्यालय स्तर पर होगी 3600 ग्रेड पे तक की नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती –  कुलपति, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की शुक्रवार को सचिवालय सभागार में हुई प्रबंध मंडल की बैठक निर्णय लिया गया है कि 3600 ग्रेड पे तक की नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती विश्वविद्यालय स्तर पर की जाएगी।

बैठक में विवि कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने बताया कि तीनों नए कृषि महाविद्यालयों को इसी सत्र से प्रारंभ किया जा रहा है। महाविद्यालयों में 60-60 सीटें भरने के लिए श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर को सीट मैट्रिक्स भिजवा दी गई है।

उन्‍होंने ऑनलाइन माध्यम से  जुड़े सदस्यों को बताया कि विद्यार्थियों के प्रवेश संबंधी प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। कुलपति ने बताया कि चांद कोठी एवं मंडावा में महाविद्यालयों हेतु जमीन आवंटित कर दी गई है और हनुमानगढ़ में भी शीघ्र भूमि आवंटित कर दी जाएगी। यहां वैकल्पिक सरकारी भवन की व्यवस्था कर ली गई है।

प्रो. सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रत्येक महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए ₹6 करोड़  विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दिए हैं। इन नवीन महाविद्यालयों में अधिष्ठाता एवं एक–एक अशैक्षणेत्तर व शैक्षणेत्तर कर्मचारियों का पदस्थापन भी कर दिया गया है।

उन्‍होंने बताया‍ कि राज्य सरकार द्वारा लागू शिक्षा संबल योजना के तहत टीचिंग स्टाफ की अतिथि शिक्षक विज्ञापन जारी कर दिया है। अशैक्षणेत्तर व शैक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति का कार्य भी प्रभावी रूप से चल रहा है विश्वविद्यालय द्वारा रोस्टर तैयार कर राज्य सरकार एवं राजभवन को भेजा जा चुका है जैसे ही राज्य सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त होगी वैसे ही रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

इसके अलावा बैठक में 3600 ग्रेड पे तक की नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती विश्वविद्यालय स्तर पर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बोम के सदस्‍यों सहित विवि प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!