रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
हरियाणा के एलनाबाद में हुई बदमाशों की गिरफ्तारी
उषा जोशी,
बीकानेर, (समाचार सेवा)। रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, बीकानेर के पूर्व सांसद व राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेसी नेता रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा हरियाणा के एलनाबाद क्षेत्र में गिरफ्तार दो बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में किया है। गिरफ्तार बीकानेर निवासी एक बदमाश के अनुसार एक लड़की का अपहरण व दुष्कर्म करने मामले में रामेश्वर डूडी ने लड़की की पैरवी की थी। इसी रंजिशन वह डूडी से बदला लेना चाहता था।
गिरफ्तार किए गए लोगों में एक आरोपी बीकानेर जिले के सांवतसर गांव का निवासी श्याम सुंदर (20) तथा दूसरा आरोपी जिला दादरी में टलो कलां का निवासीस देवेन्द्र (20) है। इन दोनो आरोपियों को हरियणा की सिरसा पुलिस ने ऐलनाबाद क्षेत्र में गश्त के दौरान मिठी सुरेरां क्षेत्र में किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल, आठ कारतूस व एक प्लसर मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों युवक आने-जाने वाले राहगीरों को लूटने की फिराक बताये गए।
हरियाणा पुलिस के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनकी राजस्थान के बीकानेर के पूर्व विधायक व पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी को मारने की योजना था। आरोपित श्याम सुंदर के खिलाफ लड़की का अपहरण व दुष्कर्म करने मामले में रामेश्वर डूडी ने लड़की की पैरवी की थी, इसी रंजिशन श्याम सुंदर उससे बदला लेना चाहता था। इस योजना को अंजाम देने के लिए उन्होंने पटना जेल में बंद बदमाश से छह पिस्तौल व 550 कारतूस लेने थे।
इन हथियारों की एवज में बदमाश को तीन लाख 60 हजार रुपये दिये जा चुके हैं। उनकी हथियार उपलब्ध करवाने वाले लोगों की भी हत्या करने की योजना थी। सीआइए सिरसा प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित श्याम सुंदर सिंघाणा राजस्थान में बीती 2 जून को हुई हत्या के मामले में वांछित है। इसके अलावा दोनों आरोपित भट्टू निवासी एक युवक पर जानलेवा हमला करने मामले में भी वांछित है। आरोपित दवेंद्र पर सदर दादरी में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है।
Share this content: