खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण साबित होगा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक – गोविन्द राम मेघवाल
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण साबित होगा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक – गोविन्द राम मेघवाल, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि प्रदेश के गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक महत्वपूर्ण साबित होगा।
मेघवाल सोमवार को पूगल और खाजूवाला में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि खाजूवाला ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में 1 हजार 900 खिलाड़ी भाग लेंगे। यहां कुल 165 टीमें बनाई गई हैं।
कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा, एसडीएम श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, डीवाईएसपी अंजुम कायल, सरपंच संघ के अध्यक्ष खलील मौजूद थे।आपदा प्रबंधन मंत्री ने पूगल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय खेलों की शुरुआत की।
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राजकुमार जाखड़ ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में 1946 खिलाड़ी भाग लेंगे। 168 टीमें गठित की गई हैं। कार्यक्रम में एसडीएम सीता शर्मा, तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल, रामप्रताप मीणा मौजूद रहे।
Share this content: