×

रवीन्‍द्र रंगमंच पर राजस्थान के लोकतांत्रिक विकास में भैरोसिंह शेखावत का योगदान,  विषयक राजेन्‍द्र सिंह राठौड़ का व्‍याख्‍यान 23 को

Rajendra Singh Rathod's lecture on the contribution of Bhairon Singh Shekhawat in the democratic development of Rajasthan at Rabindra Theater on 23

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) राजस्थान के लोकतांत्रिक विकास में भैरोसिंह शेखावत का योगदान विषयक  राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़  का व्‍याख्‍यान आगामी रविवार 23 अक्‍टूबर को दोपहर 12. 15 बजे से रवीन्‍द्र रंगमंच पर होगा।

यह कार्यक्रम देश के उपराष्ट्रपति तथा राजस्‍थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे स्व. भैरोंसिंह शेखावत की 99 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

भाजपा नेता और जन्मशताब्दी वर्ष समारोह समिति के संयोजक सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि यह कार्यक्रम क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवानसिंह रोलसहबसर के सानिध्य में होगा।

उन्‍होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल  तथा भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। राजूवास के पूर्व कुलपति डॉक्टर एके गहलोत, बार संघ के सभापति एडवोकेट मुमताज अली भाटी तथा नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई अध्यक्षता करेंगे।

सीएलसी के डायरेक्टर श्रवण चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल, राजस्थान मदरसा बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन  श्रीमती मेहरूनिशा टाक,  बीकानेर भाजपा के प्रभारी ओम सारस्वत तथा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,  देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य,  नंदकिशोर सोलंकी, विजय आचार्य, शशिकांत शर्मा तथा रामगोपाल सुथार उपस्थित रहेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!