×

रेल फाटक समस्‍या समाधान पर फिर मिला रेलमंत्री का आश्‍वासन

Railway Minister again gave assurance on solving the problem of railway gate

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर में लम्बे समय से पेंडिग कोटगेट व सांखला फाटक की समस्या के समाधान का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फिर आश्‍वासन मिला है केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के दिल्‍ली निवास पर भारतीय रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन सतीश कुमार के अभिनंदन कार्यक्रम में रेल मंत्री ने आश्‍वासन दिया कि बीकानेर में कोटगेट व सांखला फाटक की लंबित समस्या के समाधान के लिये राजस्‍थान सरकार व संबंधित स्टेक हॉल्डर से समन्वय करके ठोस कदम उठाए जाएगें।

अनुपगढ़-बीकानेर नई रेलवे लाईन की लम्बित मांग के विषय पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस संबंध में रेल मंत्रालय द्वारा मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्राईमरी इंजिनियरिंग कम ट्रेफिक सर्वे तथा फाईनल लॉकेशन सर्वे के उपरांत डिपीआर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

रेल मंत्री ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सामरिक दृष्टि से रक्षा विभाग का दृष्टिकोण भी समाहित किया जाऐगा ताकि बेहतर आरओआर व प्रोजेक्ट फिजिबिलिटी को उपयुक्त किया जा सकेगा। इसी को मध्यनजर रखते हुए यह प्रोजेक्ट गति शक्ति डिवीजन द्वारा भी मॉनिटर किया जा रहा है।

समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यमंत्री एल मुरूगन व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य व अन्य वरिष्ठ सांसद आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!