×

तय नियम से ही हो वरिष्‍ठ अध्‍यापक से व्‍याख्‍याता पद पर पदोन्‍नति

Promotion to the post of lecturer from senior teacher should be done according to the rules

बीकानेर, (समाचार सेवा)। तय नियम से ही हो वरिष्‍ठ अध्‍यापक से व्‍याख्‍याता पद पर पदोन्‍नति, राजस्थान वरिष्‍ठ अध्यापक संघ (कला वर्ग) ने रविवार अल सुबह रेलवे स्‍टेशन पर ही शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला को ज्ञापन सौंपकर वरिष्‍ठ अध्‍यापकों की व्‍याख्‍याता पद पर पदोन्‍नति विभाग के नियम से ही हो।

संघ के ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ शिक्षा में गुणवत्‍ता के स्‍थान पर कुछ अध्‍यापक केवल और केवल पदोन्‍नति की चाह में सरकार पर दबाव डालकर इस नियम को बदलवाना चाहते हैं जो ठीक नहीं है।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जोशी के नेतृत्व मे डॉ. कल्‍ला से मिले प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा सेवा संशोधन नियम 2021 के तहत व्याख्याता पदौन्नति करने की मांग के संबध में डॉ. कल्‍ला को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में के.के. व्यास, श्याम सुन्दर ओझा, राजेन्द्र किराडू, कर्मचारी नेता दिनेश चुरा आदि शामिल रहे।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि राज्य सरकार ने 50 सालो बाद शिक्षा सेवा नियमों में संशोधन पदौन्नति से ज्यादा राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नियम बनाया है।

डॉ. कल्ला ने बताया कि इस नियम का उच्च स्तर पर परीक्षण किया जा रहा है ताकि किसी भी अध्यापक को न्यायालय की शरण में नही जाना पडे।

प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने बताया कि ज्ञापन में नवीन नियम 2021 को पूर्णतया लागू करवा कर सत्र 2021 -22 व 2022-23 की पदोन्नति में नवक्रमोन्नत विद्यालयो के पदों को शामिल करते हुए अतिशिघ्र पदोन्नति देने के आदेश जारी करने की मांग की गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!