×

बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर सूर्यनुमा पतंग ‘चंदा‘ उड़ाने की तैयारी

Preparations to fly Suryanuma kite ‘Chanda’ on Bikaner city foundation day

आकाश में चंदा उड़ाकर दिया जायेगा खुशहाली का संदेश

NEERAJ JOSHI  बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर सूर्यनुमा पतंग ‘चंदा‘ उड़ाने की तैयारी, बीकानेर स्थापना दिवस पर इस बार अक्षय द्वितीया और अक्षय तृतिया के मौके पर शहर में गोल सूर्यानुमा राजपतंग ‘चंदा‘ उड़ाकर खुशहाली का संदेश दिया जाएगा। कीकाणी व्यासों के चौक में हैप्पी व्यास परिवार इसकी तैयारियों में जुट चुका है।

हैप्पी व्यास परिवार के पंडित बृजेश्वर लाल व्यास ने बताया कि इस वर्ष चंदे पर कई प्रकार के स्लोगन लिछे गये हैं। इनमें ‘पश्चिम धर रा बादशाह, पाछा लो अवतार, कोड़ बांझ ने दूर करयो, अब करो कोरोना रो नाश‘ ‘ऐ कोरोना यही पर रूक जाना कुछ काम अभी तक बाकी है, अरमान जलाते आया हूं अरमान जलाने बाकी है।

इस प्रकार भगवान से अर्ज कर इस महामारी से छुटकारा पाने की आस की है। इसी प्रकार कोरोना वारियर्स के लिए भी ‘अपने करूणा के बुंदों से, जो रोक रहे है कोरोना की ज्वाला, खुद विष पीकर दुनिया को देते है अमृत का प्याला। स्लोगन लिखकर धन्यवाद किया गया। व्यास बताया कि पिछले 37 सालों से हर परिस्थितियों गुजरकर उन्होंने ये परम्परा निभाई है।

शहर के साफा और चन्दा विशेषज्ञ गणेश व्यास का कहना है कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन को मानते हूए, अगर समाज का एक एक व्यक्ति उनकी पालना नही करेगा तो नुकसान पूरे शहर को हो सकता है। कोरोना महामारी से बचने का केवल एक मात्र उपचार है वो है बचाव। व्यास बताते है इस साल स्थापना दिवस पर उन्होंने चंदा बनाकर विधिवत मंत्रोचार से पूजन करेंगे और चन्दा उड़ाकर शहर के आमजनों से घर में रहने कि अपील चन्दा उड़ाकर करेंगे।

 

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!