×

देश में एक हो पेट्रोल-डीजल कीमत – खाचरियावास

Petrol-Diesel price should be one in the country – Khachariyawas

बीकानेर, (समाचारसेवा)देश में एक हो पेट्रोल-डीजल कीमत – खाचरियावास, परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि देश में पेट्रोल व डीजल की एक कीमत होनी चाहिये। खाचरियावास बुधवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर केंद्र सरकार ने देश को महंगाई में झौंक दिया है। मंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार को जीएसटी लागू करके पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नियंत्रण लगाना चाहिए।

हालांकि मंत्री खाचरियावास राजस्थान सरकार की ओर से वेट कम करने के सवाल पर चुप्‍प्‍ी साध गए। खाचरियावास ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी लगातार कमजोर हो रही है।

राजस्‍थान सहित अन्‍य राज्‍यों में हुए उप चुनावों में भाजपा को जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा है। उन्‍होंने कहा कि राजस्‍थान में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्‍हें अपनी राजनीति से अधिक कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति की अधिक चिंता खाये जा रही है। उन्‍होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर केन्‍द्र सरकार चुप है।

इतनी बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में मर गए लेकिन भाजपा सरकार ने कोई आवाज नहीं उठाई। एक किसान की मौत पर शोक नहीं जताया। जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री बीकानेर में एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिये मंगलवार रात को बीकानेर पहुंचे थे।

बुधवार सुबह उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी कार्यक्रम पर चर्चा की। प्रेस‍वार्ता के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश मंत्री जिया उर रहमान, शहर महिला अध्‍यक्ष सुनीता गौड, आनंद जोशी, राहुल जादूसंगत, डॉ. मिर्जा हैदर बैग, पार्षद मनोज किराडू, जयदीप सिंह जावा, उमा सुथार आदि उपस्थित रहे।

 मंत्री खाचरियावास ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में किए दर्शन

बीकानेर, (समाचारसेवा) परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बुधवार को देशनोक स्थित करणी माता के मंदिर में दर्शन किए तथा प्रदेश में खुशहाली एवं अमन-चौन की कामना की।

10BKN-PH-1-300x168 देश में एक हो पेट्रोल-डीजल कीमत – खाचरियावास

इस अवसर पर मंदिर प्रन्यास द्वारा उनका स्वागत किया गया। करणी मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ ने उन्हें करणी माता का साहित्य व फोटो भेंट किया तथा मंदिर के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में बताया।

इस अवसर पर उन्होंने करणी माता मंदिर के अलावा नेहडी माता मंदिर में भी दर्शन किए तथा करणी पैनोरमा का अवलोकन किया।

इस दौरान पार्षद चंडीदान, करणी माता मंदिर ट्रस्टी छैलूदान, पार्षद सहस्त्रकरण दान, सीता दान चारण, जगदीश दान, मूलचंद जोशी, नारायण दान चारण आदि मौजूद रहे।

सर्किट हाउस में किया मंत्री का अभिनंदन

बीकानेर, (समाचारसेवा) परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का सर्किट हाउस में स्वागत किया गया।

10BKN-PH-2-300x164 देश में एक हो पेट्रोल-डीजल कीमत – खाचरियावास

इस दौरान यशपाल गहलोत, जिया उर रहमान, सुनीता गौड, आनंद जोशी, राहुल जादूसंगत, डॉ. मिर्जा हैदर बैग, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश मारू, जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर,

इंटक नेता हेमंत किराडू, पार्षद मनोज किराडू, ललित जावा, जयदीप सिंह जावा आदि उपस्थित रहे।

स्‍काउट-गाइड ने मंत्री खाचरियावास के लगाया स्टीकर’

बीकानेर, 10 नवंबर। भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस सप्ताह पर स्काउट गाइड संगठन के आर्थिक सुदृढ़ीकरण एवं विभिन्न आपदाओं के लिए राहत कोष के अंतर्गत जारी स्टीकर बिक्री अभियान के तहत परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को स्टिकर लगाया गया।

10BKN-PH-3-300x172 देश में एक हो पेट्रोल-डीजल कीमत – खाचरियावास

सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 7 नवंबर को पूरे देश में स्काउट संगठन के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्टीकर फ्लैग बिक्री के माध्यम से संगठन का आर्थिक सुदृढ़ीकरण एवं विभिन्न आपदाओं के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कोष का निर्माण किया जाता है।

जिले में स्काउट गाइड संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा एवं विभिन्न विद्यालयों के माध्यम से स्टीकर बिक्री कर राशि एकत्रित की जाएगी।  इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढा, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, गंगाशहर प्रधान भवानी शंकर जोशी एवं रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

भावनाथ आश्रम में हुआ गो महोत्‍सव 

बीकानेर, (समाचारसेवा) गोपाष्टमी के अवसर कानासर फाटा स्थित संत भावनाथ आश्रम में गो महोत्‍सव का आयोजन किया गया। महोत्‍सव के पहले दिन ‘गाय: जीवन का आधार’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

10BKN-PH-5-300x169 देश में एक हो पेट्रोल-डीजल कीमत – खाचरियावास

सेमिनार की अध्यक्षता संत भावनाथ महाराज ने की। अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में महाराज ने कहा कि हर परिवार गाय की सुरक्षा का संकल्प ले। सेमिनार में मुख्य वक्ता हरियाणा के वैज्ञानिक डॉ शिव दर्शन ने कहा कि यदि हमें  रेडिएशन से बचना है तो घर व कार्यालय को गोबर से लीपना चाहिएउन्होंने कहा गोबर के मकान की तकनीक अपनाई जानी चाहिये जो गर्मी में ठंडा व सर्दी में गर्म रहता है।

उधोगपति राजेश चुरा ने कहा कि देशी गाय का धार्मिक महत्व के साथ साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से भी महत्व है। उधोगपति मोटूलाल हर्ष ने कहा कि गाय के बिना सनातनी के समृद्ध जीवन की कल्पना सम्भव नहीं हो सकेगी।

प्रहलाद ओझा ‘भैरुँ’ ने कहा कि हमारे  समस्त संस्कार बिना गाय के सम्भव नहीं।  गोपाष्टमी पर आयोजित ‘गो महोत्सव’ के प्रथम दिन के दूसरे सत्र में गो शाला में सेवा में सेवा देने वाले पृथ्वीसिह राजपुरोहित, पूर्ण सिंह, विष्णु सारस्वत, राजू उदासर, रघुनाथ शेखावत, राजेश सारस्वत, नीरज भाटी, हनुमान सिंह,

जगदीश राजपुरोहित, केशरी सिह राजावत, ओम प्रकाश, हनुमान सिंह, भरत सिंह, विजय बोथरा, रोहित बोथरा, कमल माली, बाबूलाल भाटी, पुखराज मंगलावत व छगन कुम्भार को शाल, श्रीफल देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

विष्णु भाटी ने आभार जताया। गुरुवार को भावनाथ आश्रम स्थित गो शाला में गो पूजन, दीप दान और गौ शाला परिक्रमा आदि आयोजन होंगे।

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक

बीकानेर, (समाचारसेवा) उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यर्थियों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए  पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन पत्र पंजीकरण कर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा नवीन पंजीयन व पूर्व में पंजीकृत की मान्यता अद्यतन करने करने के लिए पोर्टल प्रारंभ करने की तिथि 08 नवम्बर तथा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि व पोर्टल बन्द करने की तिथि 30 नवम्बर है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत विद्यार्थियों (कक्षा 11वीं एवं 12वीं के अतिरिक्त) द्वारा वेबसाईट अथवा एसएसओ पोर्टल पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है।

उन्होंने बताया कि आवेदक योजनाओं से संबधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली भांति अध्ययन कर ही आवेदन करें। योजना से संबधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि जिन महाविद्यालयों द्वारा संबधित विश्वविधालय से शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मान्यता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति प्राप्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन नहीं किया है, वे संस्थाएं छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रदर्शित नही होगी।

इसके आभाव में विभाग द्वारा महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नही कर सकंेगें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबधित महाविद्यालय की होगी।

जिला स्तरीय जनसुनवाई शुक्रवार को

बीकानेर, (समाचारसेवा) जिला स्तरीय जनसुनवाई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे  जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सविना बिश्नोई ने बताया कि जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। इससे पहले सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

डॉ बी एल खाजोटिया संभालेंगे अस्पताल अधीक्षक का कार्यभार

बीकानेर, (समाचारसेवा) पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही 11 नवंबर को जयपुर में बीएफसी की मीटिंग अटेंड करेंगे व 12 नवंबर को अवकाश पर रहेंगे।

इस दौरान ऑर्थोपेडिक्स विभाग के सीनियर प्रोफेसर व विभाग अध्यक्ष डॉ बी एल खाजोटिया अधीक्षक का कार्यभार संभालेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!