×

केवीके बीकानेर में शुरू हुआ पेस्टिसाइड मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स

Pesticide Management Certificate course started in KVK Bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केवीके बीकानेर में शुरू हुआ पेस्टिसाइड मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स, स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि अनुसंधान केन्द्र परिसर में रविवार से कृषि अनुसंधान केन्द्र पर पेस्टिसाइड मैनेजमेन्ट के डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया है।

यह कोर्स 12 सप्ताह चलेगा। अनुसंधान निदेशक डॉ. पीएस शेखावत ने बताया कि नेशनल इस्टीट्यूट आॅफ प्लॉट हैल्थ मैनेजमेन्ट हैदराबाद द्वारा कीटनाशक दवा विक्रेता डीलर के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है।

इसके लिए व प्रत्येक रविवार को स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केन्द्र परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। वर्तमान में इसमें जिले के 50 डीलर भागीदारी निभा रहे हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम केन्‍द्र सरकार की ओर से स्वीकृत किया गया है।

नोडल ट्रेनिंग इस्टीट्यूट (संस्थान) के तौर पर कृषि अनुसंधान केन्द्र बीकानेर को चयनित किया गया। डॉ. शेखावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक द्वारा डीलरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वो ऐसे उत्पाद काश्तकारों को दे सकेंगें व उनकी फसल की पैदावार में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त कोर्स के दौरान जो सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

उससे डीलर अपना स्वयं का स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे। प्रशिक्षण में वैज्ञानिक के द्वारा कीट-रोग प्रबंधन के बारे में सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। पेस्टिसाइड की फसल उत्पादन में भुमिका व उनके दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया जाएगा। कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रिय निदेशक डॉ. एस. आर. यादव, वानविकी विशेषज्ञ डॉ. इन्द्र मोहन वर्मा, डॉ. बी. डी. एस. नाथावत, डॉ. नरेन्द्र सिंह ने भी विचार रखे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!