बीछवाल जलाशय से मछलियों को स्थायी रूप से हटाने का काम शुरू
पंजाब से बुलाई विशेषज्ञों की टीम, मछलियां निकालने में लगी नावें और फ्रिजर वाले वाहन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीछवाल जलाशय से मछलियों को स्थायी रूप से हटाने का काम शुरू, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बीछवाल स्थित जलाशय से मछलियों को स्थायी रूप से हटाने का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया है।
कारण बताया गया है कि जलाशय में मछलियां होने की स्थिति में इसमें बचे हुए कम पानी का उपयोग भी संभव नहीं है। तकनीकी विशेषाज्ञों के अनुसार जलाशय में कम पानी रहने के दौरान मछलियों के पम्प के इंपैलर में भी फंसने का खतरा होता है। मशीनरी के खराब होने का भी डर रहता है।
मौके पर पहुंचे संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पेयजल वितरण के लिये बीछवाल जलाशय का निर्माण 1994 में हुआ। वर्तमान में बीछवाल जलाशय में बड़ी संख्या में मछलियां हैं।
जलाशय में पानी का लेवल कम होने के कारण इन मछलियों के लिए ऑक्सीजन कम हो जाती है। इससे मछलियों के जीवन पर भी खतरा हो जाता है।
उन्होंने कहा कि जलाशय में मछलियां होने की स्थिति में इसमें बचे हुए पानी का उपयोग भी संभव नहीं है।
जलाशय से मछलियां निकालनके के कार्य के लिए पंजाब से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। नावों और फ्रिजर वाले वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। इससे जलाशय में निचले स्तर का पानी भी आपूर्ति के लिए उपयोग में आ सकेगा।
Share this content: